बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत ने डॉ अजय कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि वो कोरोना का दोनों टीका लगवा चुकें हैं।सही समय सीमा के अधीन कोविड-19 का तीसरा टीका यानी बूस्टर डोज भी लगवा लिया है।इसके साथ ही जानकारी दी की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माक्स का उपयोग करना चाहिए। हाथों को बार-बार साफ़ करते रहना चाहिए।लोगों से दूरी बना कर रखना चाहिए। अगर घर में कोई व्यक्ति संक्रमित हो गया है, तो उसे घर के किसे ऐसे कमरे में अकेले रखना चाहिए। कमरा हवादार होना चाहिए। उस व्यक्ति के साथ व्यवहार अच्छा रखना चाहिए

बुधवार की शाम से खैरा प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता खासे हलकान हैं लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई इस संबंध में खैरा के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत उप केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति ठप हुआ है मुझे ठीक करने का काम किया जा रहा है विद्युत आपूर्ति बहाल होने में थोड़ा वक्त लगेगा

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के खैरा प्रखंड अंतर्गत गोली पंचायत के मुड़हुड़ु गांव से संजीत कुमार की बातचीत निवासी बिट्टू कुमार बताते हैं कि उनके स्कूल में बच्चों को मेन्यू के आधार पर खाना नहीं परोसा जाता है तथा खाना भी अच्छा क्वालिटी का नहीं रहता है। पौष्टिक भोजन नहीं रहता है। लॉक डाउन के दौरान बच्चों को सूखा राशन तो मिलता था लेकिन कम मात्रा में मिलता था विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला जमुई से विवेकानंद वार्ड नंबर 7 से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है उनके गाँव में चापाकल का पानी का स्तर बहुत निचे हो गया है इससे पानी की बहुत परेशानी हो रही है। गाँव में पानी की भी कभी जांच नहीं हुई है। घर के सामने कुआँ है किन्तु उनमे बहुत कचरा है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने संतोष ठाकुर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि नीम नवादा पंचायत के नीम नवादा गांव में स्थित विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील के तहत मिलने वाली भोजन सही मात्रा में और मीनू के आधार पर नहीं दिया जाता है। यहां के ग्रामीण कई बार यहां के शिक्षक के शिष्य शिकायत किए साथ ही साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास भी आवेदन दिए लेकिन अभी तक इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के सकदरी निवासी राजहंस मुरमुर बताते हैं कि उनके क्षेत्र में शराबबंदी से लोगों के जीवन शैली में सुधार आया मुख्य रूप से देखा जाए तो साथ शराबबंदी अभी तक विफल है .जिसका मुख्य कारण है, प्रशासन तथा खुद जनता प्रशासन शराब बंदी के नाम पर धन उगाही कर रही है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड के गोली पंचायत के बरमसिया गांव से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने विजय कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके गांव के स्कूल का चापाकल खराब है जिसका मुख्य कारण है स्कूल में चार दिवारी का ना होना जिससे लोग चापाकल का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं जिससे चापाकल खराब हो जाती है यदि विद्यालय का चारदीवारी बन जाए तो शायद बार-बार चापाकल खराब होने की नौबत नहीं आएगी अभी भी चापाकल खराब पड़ा हुआ है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड के गोली पंचायत के टिटिहिया गांव से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने चिंतामन राय से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि विद्यालय के चापाकल से गंदा पानी आता है तथा बारिश के दिनों में और भी गंदा पानी आता है जिस में कीटाणु साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। नल का जल कभी पहुंचता है कभी नहीं पहुंचता है गर्मी के दिनों में कभी-कभी चापाकल का पानी नहीं देने लगता है तो दूसरे लोगों के चापाकल पर होना पड़ता है। दूसरे के चापाकल का इस्तेमाल महिलाओं को सब बच्चों को साफ पानी पिलाने के लिए करते हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने सीता देवी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को स्कूल में अच्छा गुणवत्तापूर्ण भोजन और पानी मिल रहा है।लॉकडाउन के दरमियान भी बच्चों को सुखा राशन दिया गया था।

Transcript Unavailable.