बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई थाना के परासकी से बासुकी दास मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है उन्हें सहायता चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला से चन्दन कुमार वर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया जलवायु परिवर्तन के कारण समय पर बारिश नहीं हो रहा।इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। अचानक आये बारिश से फसल बर्बाद हो रहे हैं पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दूषित जल पीने को मजबूर छुछनरिया पंचायत वार्ड 14 के ग्रामीण सोनो (जमुई)/ प्रखंड अंतर्गत सरकारी योजनाओं की बेअदबी का शिकार हो रहे छुछनरिया पंचायत वासी। पंचायत के वार्ड 14 के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण बरसों बाद भी दूषित जल पीने को मजबूर। सरकार द्वारा ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत शुद्ध जल की प्राप्ति के लिए कई योजनाएं वर्षों से चली आ रही, बावजूद पंचायत में योजना के तहत जल मीनार बनने के पश्चात आज तक किसी ग्रामीण के घर तक जल की एक बूंद नहीं पहुंची। ग्रामीणों द्वारा संवेदक से शिकायत करने के बावजूद संवेदक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जल की हमेशा समस्या बनी रहती वही नल जल लगने से आशा की जो किरण जगी वह भी धूमिल होती जा रही। दूषित जल के कारण बूढ़े और बच्चे अक्सर बीमारी की चपेट में आ रहे। जल की समस्या एक गंभीर समस्या के रूप में उभरती जा रही जिसके तत्काल समाधान की मांग ग्रामीणों द्वारा प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी से की गईl

सोनो प्रखंड के दर्जनों गांव में प्रारंभ हुई पीने के पानी की समस्या सुख गए कुआं चापाकल सोनो( जमुई) प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव में पीने के पानी की समस्या एक बड़ी आपदा के रूप में उभरती जा रही, मार्च महीने में ही प्रखंड के ऐसे कई गांव हैं जहां के कुआं चापाकल सहित बोरिंग का पानी गिरते जलस्तर का शिकार हो चुका। औरैया, रक्सा, भरतपुर, पैरा, खपरिया,बानाडीह, डूमरी जैसे अनेकों ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के उठाव के कारण भूमिगत जल का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है, पहले जो समस्याएं मई जून के महीने में हुआ करती थी अब मार्च महीने में ही लोगों को उन समस्या का सामना करना पड़ रहा, जो कहीं ना कहीं आने वाले समय में आपदा का बड़ा रूप ले सकती है। गांव के बुद्धिजीवियों से लेकर आरजेडी नेता असलम आलम ने बताया कि बालू के अवैध उठाव ने ग्रामीणों से लेकर किसानों के जीवन पर संकट के बादल छोड़ दिए जिससे ना तो किसान को ही खेती के लिए आने वाले समय में पानी मिल पाएगा और ना ही लोगों को दैनिक दिनचर्या के लिए जल की प्राप्ति हो पाएगी। प्रखंड से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों से बालू के अत्यधिक उठाव को लेकर कई बार आवेदन देने के पश्चात भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, ग्रामीणों की सुध बुध लेने वाले हितेषी भी चुप्पी साधे बैठे हैं जो कहीं ना कहीं आने वाले खतरे का सूचक है । जी

सोनो प्रखंड के दर्जनों घाटों से अधिक बालू उठाव के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या लगातार लोगों को बढ़ती जा रही है बता दें कि औरैया बुझायत , रक्सा, सोनो, मांधाता खपरिया, डुमरी जैसे दर्जनों गांव में चापाकल बोरिंग हुआ सभी काले और नीचे गिर गया है जिससे लोगों को पानी पीने में काफी समस्या हो रही है

बिहार राज्य के जिला जमुई से अमित कुमार ने पानी की समस्या पर इन्द्रदेव पासवान से साक्षात्कार लिया। इन्द्रदेव ने बताया उनके गाँव में गर्मी में पानी की बहुत समस्या होती है। सरकारी नल जल योजना के तहत नल लगे हुए है किन्तु पूरा पानी नहीं मिल पाता है। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है। और चापाकाल भी काफी समय से ख़राब है

बिहार राज्य के जमुई जिला से कृष्णा कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अलीगंज बाजार के सरकारी अस्पताल में कई दिनों से खराब पड़ा है चापाकल इसके कारण लोगों को हो रही है बहुत परेशानी। मरीजों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इसकी शिकायत की गयी परन्तु चापाकल को ठीक नहीं कराया जा रहा है कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

Transcript Unavailable.