बिहार बोर्ड ने जारी किया एग्जाम की तिथि जिसमें 9th 10th 11th 12th के विद्यार्थी होंगे शामिल

आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

आजकल भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में स्ट्रेस होना आम बात है ऐसे में खुद को मेंटली फिट रखना भी एक चैलेंज होता है हम अपने स्वस्थ दिमाग के चलते ही जीवन में होने वाली समस्याओं का सामना कर सकते हैं इसके अलावा तरक्की के पड़ाव पर पहुंचने के लिए भी स्वस्थ दिमाग की आवश्यकता होती है मोबाइल वाणी के द्वारा जनहित में जारी

सिकन्दरा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी शिक्षक सेवको ने बैठक कर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

बिहार में 24 घंटे में डेंगू के 231 मरीज मिले। पटना में 105, जमुई में 22, भागलपुर में 19 और औरंगाबाद में 16 सारण में 15 नए मरीज मिले। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कुपोषण दुर करने को लेकर दिघौत आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओ को किया गया जागरूक

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ब्यान महिला आरक्षण पर संसद में जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है, वह स्वागत योग्य कदम है। हम शुरू से ही महिला सशक्तीकरण के हिमायती रहे हैं और बिहार में हमलोगों ने कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। वर्ष 2006 से हमने पंचायती राज संस्थाओं और वर्ष 2007 से नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। वर्ष 2006 से ही प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत और वर्ष 2016 से सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2013 से बिहार पुलिस में भी महिलाओं कोे 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।आज बिहार पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी देश में सर्वाधिक है। बिहार में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत नामांकन में न्यूनतम 33 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित की गयी हैं। ऐसा करनेवाला बिहार देश का पहला राज्य है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर पंचायत अंतर्गत गांधी बाजार स्थित प्रखंड का एक मात्र भगवान गणेश मंदिर में नवयुवक क्लब द्वारा भव्य पंडाल स्थापित कर सोमवार की देर रात गणेश महोत्सव पूजन का शुभारंभ किया गया। पुरोहित पंडित विजय पांडेय ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा करने के पश्चात पूजन प्रारंभ किया। पूजन में पुरोहित के साथ पवन केसरी यजमान के रूप में पूजन किया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा को लेकर मंदिर व पूजा पंडाल के आसपास आकर्षक रूप से पुष्प सज्जा तथा विद्युत सज्जा किया गया है,जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।मंदिर निर्माण से लेकर उसके पूजन में वर्षों से पुरोहित के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे विजय पांडेय ने बताया कि पहले से गणेश महोत्सव पूजन होते आ रहा था।बहरहाल वर्ष 1984 में नवयुवकों की एक टोली बनी जिसमें शिव शंकर रजक,विश्वनाथ गुप्ता,अशोक केशरी के अलावा दर्जनों अन्य गांधी बाजार के बुद्धिजीवियों के अथक प्रयास से गणेश मंदिर का निर्माण कराया गया। तब से लेकर आज तक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती रही है।बताया कि ऐसी किवदंती रही है कि जो सच्चे मन से श्रद्धा भाव पूर्वक भगवान गणेश के समक्ष अरदास लगाया है उसकी मन्नतें अवश्य पूरी हुई है।जिसका उदाहरण शिक्षक शिवशंकर रजक है,उन्हें पुत्र नहीं था,भगवान से मन्नतें मांगी और पुत्र प्राप्ति के बाद पूजा अर्चना फलीभूत हुई।इसके बाद शिवशंकर ने सीमेंट से भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण कराया।बताया कि शिवशंकर के जैसे अनेकों उदाहरण हैं जिनकी मन्नतें भगवान की कृपा से पूर्ण हुई है। विसर्जन में हाथी,घोड़े व ढोल नगाड़ा बढ़ाता है शोभा तीन दिवसीय गणेशोत्सव पूजन कार्यक्रम के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन में हाथी,घोड़े के साथ ढोल नगाड़ा एक अलग शोभा बढ़ाता है।दरअसल नवयुवकों की टोली के नेतृत्व में भगवान गणेश की प्रतिमा का हाथी घोड़े ऊंट एवं ढोल-नगाड़े के साथ भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जाता है। विसर्जन के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप व डीजे की धुन पर युवा भक्त थिरकते नजर आते हैं। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जयकारों से दिशायें गुंजायमान हो उठती है।विसर्जन जुलूस गांधी बाजार से शुरू होकर पूरे बाजार व मुख्य चौक का भ्रमण करते हुए शिवनाथी पोखर पहुंचती है। जहां गगनभेदी जयकारों व गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना की गूंज के बीच प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है।

Transcript Unavailable.