Transcript Unavailable.

जमुई जिले भर में अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने शुक्रवार को बट वृक्ष की पूजा अर्चना की। पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ व्रत रखा। सुबह से ही जिले भर में बट सावित्री पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय देखा गया। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

आज यानी 5 मई को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण खास होने वाला है, क्योंकि आज सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होंगे. चंद्र ग्रहण के दुनिया के कई हिस्सों से देखा जा सकता है. भारत के लोग भी इस ग्रहण को आराम से देख सकते हैं .ग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाएगी, जिसकी वजह से चंद्रमा की सतह पर एक बड़ी सी छाया पड़ जाएगी और रात और भी अंधियारी हो जाएगी. आज रात होने वाली इस घटना को पेनम्ब्रल चंद्र ग्रहण (Penumbral lunar eclipse) भी कहा जाता है, क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी की छाया के सबसे बाहरी क्षेत्र पेनुम्ब्रा (Penumbra) से होकर गुजरता है. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से सामुदयिक सावंदता अमित कुमार सविता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हानि की हलसी प्रखंड के सलॉन्जा गावँ में आगमी 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नो कुण्डलिय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन श्रवण गोस्वमी की नेतृत्व में आयोजन किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

रामनवमी को लेकर निकाली गई भव्य शोभा याञा,जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा अलीगंज। * भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा----- अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र मे शनिवार को जन -जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर वजरंग दल सहित प्रखंड क्षेत्र के तमाम युवाओ की टीम द्वारा भव्य शोभा याञा निकाली गई। यह शोभा याञा वजरंग दल अलीगंज अंदर बाजार से निकली जो मानपुर अंदर बाजार होते अलीगंज चौक पर पहूचा। इस मौके पर जुलूस मे शामिल सभी युवा एवं वृद्ध भगवा वस्त्र मे शामिल थे। सभी के हाथो मे लाठी,तलवार के साथ पारंपरिक हथियारो से लैस थे।और सभी अपना अपना करतब दिखा रहे थे।इस जुलूस के दौरान रथ पर निकली राम जी की सवारी पर युवाओ की टीम थिरकते रहे।शोभायाञा के दौरान ढोल नगाड़े व डीजे की धुन पर जय जय श्री राम,जय श्रीराम की जय घोष से पुरा इलाका गूंज उठा।मानो सडको पर जन सैलाब उमड पडा।ध्वनि विस्तारक यंञ से भगवान जय श्री राम के नारे से युवाओ मे जोश भरी जा रही थी। इस जुलूस मे अलीगंज बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग शामिल हुए। इस दौरान शोभा याञा ने पुरे शहर का भ्रमण किया।सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस जुलूस की शुरुआत अलीगंज अंदर बाजार स्थित गणेश मंदिर से की गई जो पुरे अलीगंज बाजार भ्रमण के बाद अंदर बाजार दुर्गा मंदिर होते शुरुआती स्थल पर पहूचकर शोभा याञा का समापन किया गया।शोभायाञा को लेकर अलीगंज बाजार वासियो सहित युवाओ मे काफी उत्साह दिख रहा था।शोभायाञा की लंबी काफिला पर महिलाओ के द्वारा छत पर से पुष्प वर्षा भी किया गया। शोभा याञा के दौरान सुरक्षा को जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था।इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्री कांत कुमार,पुअनि धीरज कुमार,रूपेश कुमार, आशुतोष कुमार,सअनि मो शरफुदधीन के अलावे पुलिस जवान तथा महिला पुलिस व लाठी पार्टी बडी संख्या मे जगह-जगह तैनाती की गई थी।

जिले में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राम जन्मोत्सव रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की इस मौके पर जिले में कई जगहों पर जुलूस निकाला गया जुलूस में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जुलूस में भव्य झांकी झांकी भी निकाली गई जुलूस को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन की ओर से की गई ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके जुलूस में युवाओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.