जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल जमुई में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ दिनांक 20 जनवरी 21 जनवरी एवं 23 जनवरी को विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिला पदाधिकारी, जमुई सह अध्यक्ष जिला टास्क फोर्स की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु राज्य कार्य योजना 2017 के अंतर्गत माह नवंबर 24, माह दिसंबर 24 एवं माह जनवरी 25 की संयुक्त बैठक आहूत की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमुई जिले के नए पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने किया पदभार ग्रहण
श्रम अधीक्षक ने मजदूरों के योजनाओं की जानकारी के बारे में बताया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्रम अधीक्षक रतीश कुमार के नेतृत्व में जिले के कई बीड़ी निर्माण करने वाली प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रम अधीक्षक ने प्रतिष्ठा के संचालकों से बीड़ी मजदूरों को दी जा रही मजदूरी की जानकारी ली। इस दौरान बीड़ी मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, निरीक्षण के दौरान श्रम अधीक्षक ने कई निर्माण अधीन इमारत पर काम कर रहे मजदूरों से भी मिलकर उनको मिलने वाली मजदूरी के बारे में जानकारी ली।
विभागीय निदेश के आलोक में श्रम अधीक्षक जमुई श्री रतीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जमुई जिला अंतर्गत गठित धावा दल के सदस्यों श्री राम लगन पासवान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जमुई सदर श्री सुधांशु कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बरहट श्री विकास कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लक्ष्मीपुर श्री नीरज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिकंदरा एवं श्री कुणाल कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खैरा द्वारा पुलिस बलों के साथ बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने हेतु जमुई नगर क्षेत्र एवं सिकंदरा नगर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनो थाने की पुलिस ने शनिवार को मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाकर वसूला तकरीबन दस रुपए की फाइन, थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान चलाया गया, वही पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान के क्रम में दो पहिया वाहनों की चालकों में हड़कंप देखे गए
जमुई पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस ने बालू लदे ट्रक को जांच पड़ताल शुरू किया और जांच पड़ताल करने के समय खपरिया चौक पर तीन ट्रक अवैध बालू लदे ट्रक को जांच के क्रम में पकड़ा सभी वाहन में बीना कागजात के बालू लदे ट्रक पाया।
जमुई खनन टीम के द्वारा अवैध खनन के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व, जमुई, अखलाक हुसैन की अध्यक्षता में खान निरीक्षक आशीष प्रकाश एवं मिथुन कुमार के द्वारा सोनो में पुलिस तथा खनन सशत्र बल के सहयोग से तीन अवैध बालू लदे ट्रक को जप्त कर नए खनन नियम 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। खनन छापेमारी दल के द्वारा कटौना नदी के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर मलयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...