Transcript Unavailable.
चार जिले को जोड़ने वाली सिकन्दरा चौराहा सीमेंट के टुकड़े में हुई तब्दील ,कावरियों को हो रही परेशानी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला से जयकुमार शुक्ल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चकाई थाना बाईपास मार्ग पर जलजमाव हो जाने के कारण वहन चालकों सहित आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है की हर साल बरसात के समय में ऐसे स्तिथि उत्पन्न हो जाती है। वहीँ सड़क टूट जाने के कारण गड्डे में पानी भर जाने के कारण दुर्घटना भी हो जाती है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीष कुमार ने बताया की जमुई मुख्य मार्ग पर महादेव सिमरिया बाजार के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने पानी व बिजली की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
अलीगंज अंदर बाजार मे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ।अलीगंज। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश पर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार सहित मुख्यमार्ग मे अतिक्रमण कारियो के खिलाफ प्रशासन की तख्त तेवर के साथ गुरूवार को अंचलाधिकारी अरविंद कुमार व चंद्रदीप पुलिस के नेतृत्व मे माईकिग कर जल्द से जल्द अतिक्रमण भुमि को 28 जनवरी के पहले खाली करने का निर्देश दिया गया है। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि अलीगंज मुख्य सड़क दोनों किनारे तथा अलीगंज अंदर बाजार तथा सोनखार रोड किनारे दोनो तरफ अतिक्रमण भुमि को खाली कराने को लेकर नोटिस कर दिया गया है।अगर नही खाली नही किया जाता है।तो जेसीबी से सभी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड के दो अलग अलग थाने की पुलिस ने मेगा वाहन जांच अभियान चलाया। सिकंदरा मुख्य चौराहे के अलावा कैथवारा गांव के समीप सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं वाहन जांच की कमान संभाल रहे थे।वहीं लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह लछुआड़ चौक के अलावा सिकंदरा नवादा पथ पर महना गांव के समीप मेगा वाहन जांच अभियान में मुस्तैदी से डटे थे। इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात,इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों से कुल 14 हज़ार आर्थिक दंड शुल्क वसूला गया। मौके पर दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में सिकंदरा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश,लछुआड़ थाना के पीएसआई उमेश कुमार,नीरज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
प्राण बचाने के लिए हेलमेट पहने : अवनीश। कहा : हेलमेट नहीं लगाया तो भरना होगा 250 रुपए जुर्माना। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें : एसपी। हेलमेट और सीट बेल्ट जांच मुहिम 13 से। बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों की 13 अक्टूबर से खैर नहीं होगी। अब हेलमेट नहीं लगाया तो 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिला में गुरुवार से हेलमेट , सीट बेल्ट , प्रदूषण , ड्राइविंग लाइसेंस , कागजात आदि की सघन जांच के लिए मुहिम प्रारंभ किया जा रहा है। सभी चौक - चौराहों पर हेलमेट और सीट बेल्ट की सघन जांच की जाएगी। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने उक्त बातें समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में कलमबाजों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि नाबालिग अगर वाहन चलाते पकड़े गए तब उनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। ऐसी कार्रवाई से बचना हो तो घर से निकलते समय हेलमेट पहनकर निकलें। साथ में वाहन के दस्तावेज भी रखें। इसबार हेलमेट के गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। हेलमेट का खोल इंजेक्शन मोल्डेड थर्मोप्लास्टिक या प्रेशर मोल्डेड थेरमोस्टेट होता है। इसे ग्लास फाइबर से मजबूती दी जाती है या फाइबर ग्लास से बना होता है। निचले बल पर पत्थर या सड़क की रगड़ या अन्य सख्त वस्तुएं सिर की हड्डी को तोड़ सकती हैं। हेलमेट का खोल ऐसी टक्कर में बल को बांट देता है , जिससे इन वस्तुओं का हेलमेट में घुसने का खतरा खत्म हो जाता है। हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी की भी सुरक्षा होती है। दिमाग को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है। दोपहिया वाहन चलाते समय अगर आपने हेलमेट पहना है , तो यह आपकी आंखों के लिए भी ठीक है। यह तेज हवा , धूल - मिट्टी और कीटाणु - प्रदूषण से आंखों की रक्षा करता है। हमेशा आइएसआइ मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना और पहनना चाहिए। भारत में ब्यूरो आफ स्टैंडर्ड बीआइएस द्वारा प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा डीओटी और ईसीई प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग भी आप कर सकते हैं। उन्होंने प्रत्येक वाहन चालकों को प्राणों की रक्षा के लिए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि वाहन चालक सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने हेलमेट जांच मुहिम को सफल बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किए जाने की बात कही। डॉ. सुमन ने पूरी निष्ठा के साथ अभियान चलाए जाने का ऐलान किया। संवाददाता सम्मेलन में डीटीओ कुमार अनुज , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक आदि सम्बंधित जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इनदिनों सड़क हादसे में वृद्धि देखी जा रही है। वाहन दुर्घटना में चालक और सवार दोनों को असमय जान गंवानी पड़ रही है या फिर वेबजह जख्मी हो रहे हैं। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए इस मुहिम को गति दी जाएगी।
नहर में पानी नहीं छोड़ने को लेकर उपजे विवाद में प्रखण्ड के दो गांव विशनपुर एवं खरडीह में तनाव का माहौल बना है।दोनों गांवों में तनाव ऐसा कि कभी भी भयानक रूप अख्तियार हो सकता है।दरअसल मौनसून की बेरुखी से परेशान विशनपुर गांव के दर्जनों किसान सेठना व माफ जाकर पटवन को लेकर किसी तरह नहर में पानी खुलवाकर विशनपुर तक लाया था।लेकिन एक दिन भी नहीं बीता कि खरडीह गांव के कुछ ग्रामीणों ने नहर को लोहे के चदरे से बांध दिया।जिससे नहर में पानी का बहाव बंद हो गया और विशनपुर गांव की ओर पानी जाना बंद हो गया।नहर में पानी का बहाव बंद होते ही विशनपुर गांव के ग्रामीण किसानों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी।आक्रोशित ग्रामीण किसानों ने खरडीह सिकंदरा मुख्य पथ के सड़क को काटकर आवागमन को बाधित कर दिया।इसे लेकर दोनों विशनपुर और खरडीह गांव के बीच पूरी तरह माहौल तनावपूर्ण बन गया है।पुलिस प्रसासन भी इस मामले में मौन साधे बैठी है।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था की जल्द से जल्द नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानों का यह विरोध जारी रहेगा।किसानों का कहना था कि धान की रोपाई बारिश पर निर्भर है,लेकिन इस साल बारिश धोखा दे गई है।जिससे किसान सूखे की चपेट में आ गए हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।