जदयू के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत हुए मो सैयद नजम इकबाल,लोगो ने दी बधाई व शुभकामनाए।

विश्व विख्यात गांधीवादी विचारक एवं विश्व शांति निवानो पुरस्कार से सम्मानित पी.व्ही.राजगोपाल जी से एक खास मुलाकात

दुनिया का तापमान बढ़ रहा है और इससे जलवायु में होता जा रहा परिवर्तन अब मानव जीवन के हर पहलू के लिए ख़तरा बन चुका है। यदि जलवायु परिवर्तन को समय रहते न रोका गया तो लाखों लोग भुखमरी, जल संकट और बाढ़ जैसी विपदाओं का शिकार होंगे। यह संकट पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा। आने वाले समय में तापमान इस क़दर बढ़ जाएगा कि मानव जीवन पर संकट आ सकता है, और इन सब प्राकृतिक आपदाओं के फ़लस्वरूप कई प्रजातियां विलुप्त हो सकती हैं. मानव समाज के आगे यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए कुछ संभावित समाधान भी हैं. सुनने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

पीएम मोदी को मिला फिजी और पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान , अब तक बहुत कम गैर फिजी हुए हैं इससे सम्मानित। ••••••••••••••••••••••••••••••••• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पापुआ गिनी यात्रा के दौरान दो महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्नानित किया गया है। उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के प्रधानमंत्री ने उन्हें फिजी के सर्वोच्च सम्मान "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी " से सम्मानित किया है। जानकारों के मुताबिक यह सम्मान अब तक कुछ ही गैर - फिजी लोगों को मिला है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि " यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों और भारत तथा फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत - बहुत आभार व्यक्त करता हूं "। उधर पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता की अगुवाई करने और ग्लोबल साउथ की अगुवाई करने के लिए पीएम मोदी को " कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू " से सम्मानित किया है। यह सम्मान भी बहुत कम गैर पापुआ न्यू गिनी निवासियों को मिला है। सर्वविदित है कि पीएम मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में जापान से पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। जापान में पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। बता दें कि रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पीएम मोदी का बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने पीएम मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके पैर छू लिए। इसी क्रम में पापुआ न्यू गिनी ने अपनी एक परंपरा भी तोड़ दी। दरअसल इस देश में सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है , लेकिन पीएम मोदी के लिए यह अपवाद रहा और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। पापुआ न्यू गिनी की यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा पहली यात्रा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय जखडा में ग्रामीणों ने किया विद्यालय प्रभारी मनमानी व अनियमितता की शिकायत जमुई शिक्षा पदाधिकारी के पास और अलीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास की शिकायत

Transcript Unavailable.

बिहार सरकार ने लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को दंडित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है। जमुई के बाद मोतिहारी के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग दिलीप कुमार अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 में गंभीर लापरवाही बरती थी। उनके खिलाफ निर्वाचन विभाग ने 20 मई 2019 को ही आरोप पत्र उपलब्ध कराया था , जिसमें लोकसभा चुनावी कार्य के दरम्यान उनपर तीन गंभीर आरोप लगाए गए थे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

सीआरपीएफ में तैनात जमुई जिला के लाल विक्की कुमार पांडे ने राष्ट्रीय स्तर पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरता का परचम लहराया है। जमुई जिले के मलयपुर गांव के निवासी श्री पांडे (डिप्टी कमांडेंट) को राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली में वीरता के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई ओहदेदार सम्मान समारोह के साक्ष्य बने। सर्वविदित है कि झारखंड के गुमला जिला में नक्सलियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने के लिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान के लिए नामित किया गया। संबंधित भीषण मुठभेड़ झारखंड के गुमला जिले में 15 जुलाई 2021 को हुआ था। मुठभेड़ करने वाली कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व स्वयं विक्की कुमार पांडे कर रहे थे। इस मुठभेड़ में उन्होंने 15 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली बुद्धेश्वर उरांव बिहार रीजनल कमिटी मेम्बर को मार गिराया था और साथ हीं घने जंगल में लगभग 03.05 किलोमीटर तक नक्सलियों को खदेड़ते रहे और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचाया। इस भीषण मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार , गोला बारूद भी बरामद किए गए। श्री पांडे 209 कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व कर रहे थे। गुमला में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा कमांडो टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जबाव दिया था। विक्की कुमार पांडे की शिक्षा जमुई स्थित केकेएम कॉलेज से हुई। सन 2009 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट बने। वे पदभार ग्रहण करने के साथ भारत माता के असली सपूत की भूमिका निभा रहे हैं। श्री पांडे को देश सेवा करने की प्रेरणा अपने पिताजी से ही मिली । इनके पिताजी रामाकांत पांडे बिहार पुलिस के सेवा निवृत अधिकारी हैंl वे जमुई जिला के साथ देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इनकी श्रेष्ठतम उपलब्धि से भगवान महावीर की धरा गदगद है। पूरे जिलें में हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रपति से सम्मान मिलने के बाद श्री पांडे जिलावासी की जुबान पर हैं। सभी जन भारत माता के इस होनहार सपूत पर गर्व कर रहे हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।