भारत जैसे देश में जहां सासंकृतिक सामाजिक और राजनीतिक असमानताओं की खाई बहुत ज्यादा गहरी है, ऐसे में यह कह पाना कि सबकुछ एक समान है थोड़ी ज्यादती है। आप हमें बताइए कि "*----- महिलाओं को नेतृत्व की भूमिकाओं में शामिल करने और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं? *----- समुदाय-आधारित पहल और सामाजिक उद्यमिता गरीबी उन्मूलन में कैसे योगदान दे सकते हैं?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. विषम परिस्थियों को बावजूद बिहार की गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक हासिल किया है. गरिमा बक्सर की रहने वाली हैं. इन्होंने बक्सर से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. 2015 में पिता का निधन हो गया था. सोशल मीडिया से मोटिवेशन मिलने के बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू किया. जब तक गरिमा पढ़ाई करतीं थीं, मां जगी रहती थीं. गरिमा को भरोसा था कि यूपीएससी क्रेक कर लेंगी लेकिन वो AIR-2nd टॉपर होंगी इसका अंदाजा उन्हें नहीं था.इस कामयाबी के बाद गरिमा लोहिया और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पिपरपाती रोड बंगला घाट पर लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में इस साल भी महिलाओं ने अपना दबदबा कायम रखा, टॉप 4 में महिलाए ही हैं. जिसमें इशिता किशोर ने AIR 1 पर शामिल हैं. उसके बाद बिहार की गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा भी टॉपरों की लिस्ट में शुमार हैं. पिछले साल, श्रुति शर्मा ने UPSC CSE 2021 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल किया था.
सीआरपीएफ में तैनात जमुई जिला के लाल विक्की कुमार पांडे ने राष्ट्रीय स्तर पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरता का परचम लहराया है। जमुई जिले के मलयपुर गांव के निवासी श्री पांडे (डिप्टी कमांडेंट) को राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली में वीरता के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई ओहदेदार सम्मान समारोह के साक्ष्य बने। सर्वविदित है कि झारखंड के गुमला जिला में नक्सलियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने के लिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान के लिए नामित किया गया। संबंधित भीषण मुठभेड़ झारखंड के गुमला जिले में 15 जुलाई 2021 को हुआ था। मुठभेड़ करने वाली कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व स्वयं विक्की कुमार पांडे कर रहे थे। इस मुठभेड़ में उन्होंने 15 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली बुद्धेश्वर उरांव बिहार रीजनल कमिटी मेम्बर को मार गिराया था और साथ हीं घने जंगल में लगभग 03.05 किलोमीटर तक नक्सलियों को खदेड़ते रहे और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचाया। इस भीषण मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार , गोला बारूद भी बरामद किए गए। श्री पांडे 209 कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व कर रहे थे। गुमला में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा कमांडो टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जबाव दिया था। विक्की कुमार पांडे की शिक्षा जमुई स्थित केकेएम कॉलेज से हुई। सन 2009 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट बने। वे पदभार ग्रहण करने के साथ भारत माता के असली सपूत की भूमिका निभा रहे हैं। श्री पांडे को देश सेवा करने की प्रेरणा अपने पिताजी से ही मिली । इनके पिताजी रामाकांत पांडे बिहार पुलिस के सेवा निवृत अधिकारी हैंl वे जमुई जिला के साथ देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इनकी श्रेष्ठतम उपलब्धि से भगवान महावीर की धरा गदगद है। पूरे जिलें में हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रपति से सम्मान मिलने के बाद श्री पांडे जिलावासी की जुबान पर हैं। सभी जन भारत माता के इस होनहार सपूत पर गर्व कर रहे हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आज सिकन्दरा प्रखंड के बिछबे पंचायत के ग्राम हुसेनीगंज में युवाओं के साथ कैरियर काउंसिलिंग से संबंधित जागरूकता बैठक किया गया। जिसमें चाइल्ड फण्ड इन्टरनेशनल/परिवार विकास संस्थान के कार्डिनेटर कपिलदेव यादव ने बताया कि आज हमारे देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है।अगर युवा चाह लें तो देश का स्वरूप बदल सकता है। इसके लिए सभी युवाओं को अपने जीवन को संवारने की जरूरत है। सभी युवाओं को स्कील्ड होना होगा।आप स्कील्ड रहेंगे तभी बेहतर जीवन यापन जीने की कल्पना कर सकते हैं। हरियाणा पंजाब के युवा हमारे यहां नहीं आते हैं लेकिन यहां के युवाओं को रोजगार हेतु जाना पड़ता है।कारण कि हम स्कील्ड नहीं है,आप कभी ऐसा ना सोचें कि हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।