बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड के गोली पंचायत के टिटिहिया गांव से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने चिंतामन राय से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि विद्यालय के चापाकल से गंदा पानी आता है तथा बारिश के दिनों में और भी गंदा पानी आता है जिस में कीटाणु साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। नल का जल कभी पहुंचता है कभी नहीं पहुंचता है गर्मी के दिनों में कभी-कभी चापाकल का पानी नहीं देने लगता है तो दूसरे लोगों के चापाकल पर होना पड़ता है। दूसरे के चापाकल का इस्तेमाल महिलाओं को सब बच्चों को साफ पानी पिलाने के लिए करते हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।