वर्ष 2022के बिदाई पर तर्कशील संस्था सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पीकेएस गुर्वे ने कहां की मोबाइल वाणी पर संचालित अभियानों का सकारात्मक असर देखने को मिला है। साथ ही वर्ष 2022 में क्या खोया और क्या पाया विषय पर सारगर्भित बातें कही

Transcript Unavailable.

अनिकेत शर्मा ने बताया है की मैं एक विद्यार्थी हु और पहला टीका लगाया हु और दूसरा का समय अभी नही हुआ है करोना टीका लेना अति आवश्यक है क्योंकि हमारे देश दो साल बीमारी से ग्रस्त थे टीका लेने से ही कंट्रोल हुआ था

सुधीर यादव सोनो प्रखंड के ओरैया गांव निवासी ने बताया है कि करोना टीका लोगों को लेना चाहिए जिससे लोगों की बुखार से और करो ना जैसे महामारी से बच सके

पुरुषोत्तम कुमार ने बताया है कि करौना टीका लगाना अति आवश्यक है जिसे उन्होंने बताया कि मैं पहला और दूसरा डोज ले चुका हूं आने वाले समय फिर से दोबारा समय नहीं आ गए इसलिए कि करोना टीका लगाने के लिए तैयार हूं उ उन्होंने बताया है कि करोना महामारी 2 साल काफी मुश्किलों से गुजरी है इसलिए टीका लगाना अति आवश्यक है

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने रामवृक्ष महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना काल में बहुत ही भयावह परिस्थतियों का सामना किया। कई लोग ऐसे भी हैं, जो बीमार होने पर काफी खर्च कर ईलाज करवाया फिर भी उनकी मौत हो गई। ऐसे ही परिस्थति में जब मैं भी बीमार हुआ, तो मुझे लगा मैं भी नहीं बचूँगा। क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। लेकिन मेरे एक दोस्त ने मेरी मदद की जिससे मैं अपना ईलाज करवाया और ठीक हुआ। जब से कोरोना टीका का सभी डोज लिया है, तब से बीमार नहीं हुए है। कोरोना टीका लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना काल में भी लोगों को हर तरह जागरूक और मदद करने की पूरी कोशिश की थी

दोस्तों, कुछ लोगों को ये गलतफहमी होती है कि कोविड बचाव का टीका लगवा लेने के बाद अब उन्हें संक्रमण नहीं होगा. इसलिए वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चले जाते हैं. जबकि यह बात समझना चाहिए कि टीका संक्रमण के प्रभावों को कम करता है. संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी हमें भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. जितना ज्यादा हो सके, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए. फिर भी समुदाय में अलग लोगों को बाहर जाना ही है तो वे मास्क पहनकर जाएं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने देवेंद्र कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वे कोरोना का तीनों टीका सही समय अंतराल पर लगवा लिया है। कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है।टीका लेने से किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हुआ

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने बिपिन कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वो और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का दोनों टीका सही समय अंतराल पर लगवा लिया है।बूस्टर डोज अभी नहीं लिया है।

दोस्तों, हम पुरानी परम्परा रही है कि किसी भी नवजात शिशु को 6 दिन तक किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जाता. ताकि गंदे हाथों की वजह से उसे संक्रमण न हो जाए. साथ ही लोगों को हिदायत दी जाती है कि बच्चे को गोद में लेने से पहले हाथ जरुर साबुन से साफ करें. पर कई बार देखा जाता है कि लोग इस नसीहत को गंभीरता से नहीं लेते. कोरोना के दौरान भी तो यही हुआ...! घर की महिलाओं और नवजात शिशुओं की मांओं के लिए हाथ धोना क्यों जरूरी है, इस बारे में आज राजू और पंकज के साथ साथ आप भी जान लें...!