बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम स्वजना से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 9 की पंच मनिता देवी से हुई। मनिता कहती है कि महिला के जमीन होने पर उनका विकास होता है ,वो आगे बढ़ सकती है। बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकती है। महिलाओं के नाम जमीन खरीदने से महिला आर्थिक रूप से मज़बूत हो रही है। घर का विकास होता है। जमीन मिलने से महिलाएँ खुश है। समाज में महिलाओं के नाम जमीन होना चाहिए।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 9 निवासी प्रीति कुमारी से हुई। प्रीति कहती है कि इनके गाँव की महिला रीता देवी को मायके में जमीन मिला था। वो बेला की रहने वाली है। वो स्वजना ग्राम में घर बनाया जमीन मिलने से उनके जीवन में बहुत परिवर्तन हुआ है। बच्चों की अच्छी परवरिश की ,उन्हें शिक्षा दिलवाया अब वे नौकरी भी कर रहे है

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बनाडीह ग्राम से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निकिता से हुई। निकिता कहती है कि जब से महिलाओं के नाम जमीन होने लगा है तब से महिला आत्मनिर्भर हो गयी है। महिला के नाम से जमीन होने पर महिला व्यापार करने लगी है और समाज में सम्मान पाने लगी है। जमीन में महिलाओं का अधिकार होना चाहिए इससे महिलाओं के जीवन में बदलाव आएगा

Transcript Unavailable.

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के वार्ड संख्या दो बंधौरा गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी और किसान शैलेन्द्र रावत के पुत्र सचिन कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सचिन पूर्व में रक्षा मंत्रालय में एमटीएस कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहे हैं। इसके पश्चात उन्होंने मुंबई स्थित डीआरएम कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर अपनी सेवाएं दीं। यह उनकी लगातार तीसरी बड़ी उपलब्धि है, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाती है। सचिन के परिवार में भी सेवा भावना झलकती है। उनके भाई रचिन रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, जबकि बहन चांदनी बिहार पुलिस में सेवा दे रही हैं। सचिन की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। पैक्स अध्यक्ष किस्टो रावत, शिक्षक राजेश कुमार मंडल, दीनानाथ मंडल, रामावतार मंडल, पंचानंद मंडल, मंटू मंडल, ब्रजकिशोर मंडल, मुनिलाल मंडल, अशोक कुमार मंडल, शिक्षक विक्रम कुमार, शिक्षिका कुमकुम भारती, नीलू कुमारी, हेमलता सिन्हाऊ सहित अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है।

मेरा नाम सुप्रिया कुमारी है। ग्राम धोबघट पोस्ट गिद्धौर , थाना गिद्धौर , जिला जमुई , राज्य बिहार , पिन कोड 811305 ,उम्र 18 ईयर है। मैं यह जानना चाहती हूँ कि अगर माहवारी अनियमित हो तो हमे क्या - क्या करना चाहिए ?

बिहार राज्य के जिला जमुई से रंजीत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से टून - टून यादव से हुई। टून - टून यादव यह बताना चाहते है कि स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलने के कारण महिलाएं नौकरी से दूर हो रही है। उनके गांव के समीप ही स्कूल होना चाहिए। जिससे लड़कियां पढ़ने जा सके। महिलाओं को अपनी आवाज उठानी चाहिए।

बिहार राज्य के जिला जमुई से रंजीत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुकेश कुमार यादव से हुई। मुकेश कुमार यादव यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र में काम का संसाधन नहीं है जिसके कारण महिला रोजगार से वंचित रह जाती है। अगर रोजगार का अवसर मिलेगा तो महिला अच्छे तरीके से काम करेगी।

बिहार राज्य के जिला गिद्धौर से रंजीत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विकास कुमार से हुई। विकास कुमार यह बताना चाहते है कि गांव की महिला को खुली छूट नहीं मिल पाती है। उनकी शिक्षा में कमी रहती है। जिसके कारण वह अपना जीवन में कुछ नहीं कर पाती है। महिला को शिक्षित होना चाहिए। अगर वह शिक्षित होगी तभी उनको रोजगार मिल पायेगा। समाज में भेद - भाव को दूर करना चाहिए। जितना पुरुष का अधिकार होता है उतना महिला को भी मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला गिद्धौर से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजीत पांडेय से हुई। रंजीत पांडेय यह बताना चाहते है कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को आर्थिक क्षेत्र में ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा है। महिलाओं में अभी भी शिक्षा की कमी है। समाज में असामनता को दूर करने के लिए महिला को शिक्षित करने की जरूरत है। अचल संपत्ति का हक़ महिलाओं को भी है। जमीन महिला के नाम से किया जा रहा है लेकिन जमीन का कागज़ महिला के पास नहीं होता है। पुरुष ही जमीन का कागज़ को रख लेते है। लोग समझते है कि महिला सिर्फ घर में रहकर ही काम कर सकती है। अगर महिलाओं को भूमि पर अधिकार दिया जाए तो उनमे आत्मनिर्भरता आएगी। वह अपना काम पुरे विस्वास के साथ कर सकेगी।