द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज जमुई परिक्रमा के तहत रविवार देर शाम पटना से होते हुए जमुई शहर पहुंचे। यहां मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक , इनकी धर्मपत्नी निभा रानी , पिता राजेंद्र प्रसाद भगत , भाई आलोक जी , बहन पल्लवी समेत परिवार के सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने उनका भव्य अभिनंदन किया।शंकराचार्य के साथ चल रहे स्वामी जी ने बताया कि पूज्यपाद शंकराचार्य का जमुई शहर स्थित मणिद्वीप एकेडमी में आवासन निर्धारित है। वे सोमवार यानी 19 फरवरी को अपराह्न 03:00 बजे बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर मंदिर के समीप निर्मित पंडाल में प्रवचन के जरिए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। इसके अलावे वे कई अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। उनके आवासन को लेकर मणिद्वीप एकेडमी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा स्थित दुर्गा मंदिर के मैदान पर दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर समेत कई संबंधित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। डीडीसी ने जन संवाद कार्यक्रम के दरम्यान विभिन्न विभागों के द्वारा अधिष्ठापित स्टॉलों का निरीक्षण किया l उसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और आमजनों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को विधि सम्मत ढंग से जन समस्याओं को हल किए जाने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने उपस्थित जनता से कल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारीयों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निदेश दिया। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों एवं पदाधिकारियों को नशा का सेवन नहीं करने व इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए हर अंचल में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। आप लोग वहां जाकर अपनी शिकायतों का निष्पादन कराएं। यदि कोई पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनता हो तो हर कार्य दिवस में अपराह्न 01:00 बजे से 02:00 बजे तक मुझसे सीधा संवाद करें। उन्होंने जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का संकल्प व्यक्त किया। जन संवाद कार्यक्रम में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। सबों ने देय दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे। उधर अधिकांश सरकारी विभागों ने जन संवाद कार्यक्रम के दरम्यान स्टॉल लगाकर आम जनों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ लेने की अपील की। विभाग ने स्टॉल के जरिए विकास को भी प्रदर्शित किया। डीडीसी शशि शेखर चौधरी समेत तमाम अधिकारियों ने स्टॉल पर जाकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और संबंधित कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

खैरा प्रखंड इलाके के आठ मजदूरों की बेंगलुरु में आग से झुलसने के बाद इलाज के दौरान चार मजदूरों की दर्दनाक मौत होने मामले में नवयुवक संघ के संयोजक समाज सेवी गौरव सिंह राठौड़ गढ़ी पहुंचे जहां बारी-बारी से सभी प्रीत परिवार वालों से मिलकर संतावन दी