इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि कैसे गाँव के लोग मिलकर अपने समुदाय को मजबूत बना रहे हैं। जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं और गाँव के विकास में योगदान दे सकते हैं। क्या आपके समुदाय में ऐसे समूह हैं जो जल संरक्षण, आपदा प्रबन्धन या संसाधन प्रबन्धन पर काम करते हैं? अगर हाँ, तो हमें बताएं कि वे कैसे काम करते हैं? और अगर नहीं, तो इस कार्यक्रम को सुनने के बाद क्या आप अपने समुदाय में ऐसे सामूहिक प्रयास शुरू करने के लिए तैयार हैं?

बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत एवं कोल्हूआ पंचायत में चेन्नई से आए हुए ग्रामवाणी के सात सदस्यीय टीम द्वारा गांव में जाकर बैठक की गई। पहले भी जमुई गिद्धौर में मोबाइल वाणी का बहुत प्रभाव रहा है। बैठक में सदस्यों द्वारा वहां के लोगों से मोबाइल वाणी का उनके जीवन में क्या प्रभाव रहा है इसकी चर्चा की। जिसमे लोगों ने बताया कि वह जबसे मोबाइल वाणी से जुड़े है , तबसे मजदूरी बढ़ाई गई है एवं बीड़ी कार्ड के लिए आवेदन भी किया गया है। कई बीड़ी श्रमिकों का बीड़ी कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार दवारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का घर बैठे ही लोगों को जानकारी मिल पा रहा है। जिससे उनके जीवन में बदलाव आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल वाणी का उनके जीवन में बहुत प्रभाव पड़ा है। वह चाहते है कि मोबाइल वाणी का कार्यक्रम चलता रहे। ग्रामीण मोबाइल वाणी के कार्य से खुश है और सहराना करते है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि  शुक्रवार को समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई श्री राकेश कुमार के द्वारा आयोजित जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 12 से अधिक लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा l विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 22 से ज्यादा लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा l जिलाधिकारी महोदय ने आम जनों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई मामलों का त्वरित निष्पादन भी किया l साथ ही कुछ प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि   सोमवार को जिला पदाधिकारी जमुई श्द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 15 से ज्यादा लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा l विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 25 से ज्यादा लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा l

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 20 से ज्यादा लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा l जिलाधिकारी महोदय ने आम जनों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया l साथ ही कुछ प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया lउक्त कार्यक्रम में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई में भूमि विवाद, इंदिरा आवास, पेयजल समस्या, पक्की नली-गली, अनुकंपा आदि से संबंधित मामले रहे lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से रजनीश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई, श्री राकेश कुमार द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित की गई l जिला पदाधिकारी महोदय ने जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 20 से अधिक ग्रामीणों के समस्याओं को सुना एवं शीघ्रतापूर्वक उनकी समस्याओं को निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिला पदाधिकारी जमुई, श्री राकेश कुमार के द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित की गई l जिला पदाधिकारी महोदय ने जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये ग्रामीणों के समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा स्थित दुर्गा मंदिर के मैदान पर दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर समेत कई संबंधित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। डीडीसी ने जन संवाद कार्यक्रम के दरम्यान विभिन्न विभागों के द्वारा अधिष्ठापित स्टॉलों का निरीक्षण किया l उसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और आमजनों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को विधि सम्मत ढंग से जन समस्याओं को हल किए जाने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने उपस्थित जनता से कल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारीयों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निदेश दिया। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों एवं पदाधिकारियों को नशा का सेवन नहीं करने व इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए हर अंचल में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। आप लोग वहां जाकर अपनी शिकायतों का निष्पादन कराएं। यदि कोई पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनता हो तो हर कार्य दिवस में अपराह्न 01:00 बजे से 02:00 बजे तक मुझसे सीधा संवाद करें। उन्होंने जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का संकल्प व्यक्त किया। जन संवाद कार्यक्रम में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। सबों ने देय दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे। उधर अधिकांश सरकारी विभागों ने जन संवाद कार्यक्रम के दरम्यान स्टॉल लगाकर आम जनों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ लेने की अपील की। विभाग ने स्टॉल के जरिए विकास को भी प्रदर्शित किया। डीडीसी शशि शेखर चौधरी समेत तमाम अधिकारियों ने स्टॉल पर जाकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और संबंधित कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।