बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत एवं कोल्हूआ पंचायत में चेन्नई से आए हुए ग्रामवाणी के सात सदस्यीय टीम द्वारा गांव में जाकर बैठक की गई। पहले भी जमुई गिद्धौर में मोबाइल वाणी का बहुत प्रभाव रहा है। बैठक में सदस्यों द्वारा वहां के लोगों से मोबाइल वाणी का उनके जीवन में क्या प्रभाव रहा है इसकी चर्चा की। जिसमे लोगों ने बताया कि वह जबसे मोबाइल वाणी से जुड़े है , तबसे मजदूरी बढ़ाई गई है एवं बीड़ी कार्ड के लिए आवेदन भी किया गया है। कई बीड़ी श्रमिकों का बीड़ी कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार दवारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का घर बैठे ही लोगों को जानकारी मिल पा रहा है। जिससे उनके जीवन में बदलाव आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल वाणी का उनके जीवन में बहुत प्रभाव पड़ा है। वह चाहते है कि मोबाइल वाणी का कार्यक्रम चलता रहे। ग्रामीण मोबाइल वाणी के कार्य से खुश है और सहराना करते है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकन्दरा प्रखंड से अमित कुमार सबिता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पंकज गुप्ता से बातचीत की। बातचीत में पंकज गुप्ता ने बताया की उनके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है। जिसमे इन्होने रिचार्ज भी किया इसके बाद इन्होने एस डी और जे इ से संपर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी। बिजली मिस्त्री से बात करने पर भी कोई सहायता नहीं मिली।पंकज गुप्ता का कहना है पिछले 24 घंटे से वे बिजली की समस्या से परेशान हैं। इस खबर को उन्होंने मोबाइल वाणी पर 1/10/2023 को प्रसारित किया था। इसके प्रसारण के दो से तीन घंटे में ही उनका समस्या का समाधान कर दिया गया जिससे वे खुश हैं और मोबाइल वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं।
बिहार राज्य के जमुई जिला से नरेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 16 -09-2023 को उनके द्वारा कई किसानों की समस्या रिकॉड करवाई गई थी। किसानों को सुखाड़ का पैसा नही मिल रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता नरेंद्र कुमार ने इस खबर को सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कृषि सलाहकार के साथ साझा किया । इसका असर यह हुआ है कि किसानों के खाते में सुखाड़ का पैसा आ गया है ।
बिहार राज्य के जमुई जिला से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 07/06/2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था ,जिसमे बताया गया था कि कैंडी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पेयजल की समस्या हो रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का घेराव भी किया था। मोबाइल वाणी पर इस समस्या को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया था खबर पर संज्ञान लेते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने कैंडी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगे नल जल योजना के तहत पंप को ठीक करा कर पेयजल आपूर्ति चालू करा दिया है। पेयजल चालू होने पर कैंडी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासियों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
बिहार राज्य के जमुई जिला से अमित कुमार सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने झारखंड के अनलॉक के बारे में मीडिया से मुखातिब होते समय नाई जाति को अभद्र "नउआ" शब्द से सम्बोथित किया। जब मोबाइल वाणी के सवांददाता को इसकी वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ तो सही अमानवीय लगा। इसकी खबर मोबाइल वाणी पर प्रकाशित हुई जिसका शीर्षक था "झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के आपत्तिजनक शब्दो को लेकर नाई समाज मे आक्रोश" ये न्यूज़ बिहार सहित झारखंड राज्यो में आग की तरह फैल गयीं। आनन फानन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माफी मांगी उन्होंने कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी। इसके लिए सभी नाई भाई से माफी मांगते है
बिहार राज्य के जमुई जिला के अरेहरा से रजनीश कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से दिलीप पाण्डेय से बातचीत की बातचीत में दिलीप जी ने बताया कि इनकी बहन कई दिनों से बीमार थी, किसी भी अस्पताल में इनकी बहन उपचार नहीं हो रहा था। दिलीप जी अपनी बहन के बेहतर इलाज के लिए उन्हें 5 बजे जमुई सदर अस्पताल ले कर गए। लेकिन मरीज़ का सुध लेने के लिए अस्पताल प्रशासन से ना तो कोई डॉक्टर आए और ना ही कोई अस्पताल का कर्मचारी, तब दिलीप पाण्डेय जी ने हमारे संवादाता रजनीश कुमार जी से संपर्क किया, रजनीश कुमार जी ने सिविल सर्जन डॉ नौसाद अहमद जी की सहायता से तत्काल मरीज़ को ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की सहायता प्रदान करवाया, अभी दिलीप पाण्डेय जी की बहन का इलाज अस्पताल में अच्छे से हो रहा है। समस्या का समाधान होने से दिलीप पाण्डेय जी बहुत खुश है, मोबाइल वाणी और रजनीश जी को धन्यवाद दे रहे है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के गैहलेर गाँव से अमित कुमार सबिता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से विजय ठाकुर से बातचीत की .बातचीत में उन्होंने बताया कि विजय ठाकुर पेशे से शिक्षक हैं उनका सात अप्रैल को सुबह आठ बजे साइबर क्राइम के द्वारा एक लाख की राशि की ऑनलाइन निकासी हो गयी। उन्होंने इसके लिए एफ आई आर दर्ज करने की अपील की थी। लेकिन टालमटोल के कारण सिकंदरा थाने में उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं हुयी थी। जब यह खबर मोबाईल वाणी के संवाददाता के पास आयी तो मोबाईल वाणी के संवाददाता द्वारा दूरभाष पर थाना प्रभारी से बात किया गया और मोबाईल वाणी पर 12/04/2021 को खबर प्रसारित किया गया। इसके बाद 13/04/2021 को एफ आई आर दर्ज किया गया और तत्परता से जाँच करने की बात कही गई।पीड़ित युवक ने इस कार्य के लिए मोबाईल वाणी को धन्यवाद किया है।
बिहार राज्य के जमुई जिला से रोहित कुमार मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्हें मुखिया चुनाव की पूरी जानकारी नहीं थी। मोबाईल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरा मुखिया कैसा हो सुनने के बाद उन्हें ग्राम सभा के बैठक के बारे में जानकारी मिली। साथ ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि मुखिया के पाँच साल के कार्यकाल के बारे में यह भी पता चला कि अगर कोई मुखिया अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान अपने कार्यों का निर्वाहन सही ढंग से नहीं करते हैं, तो आम जनता को यह अधिकार प्राप्त है कि वे अपने वर्तमान मुखिया को पद से पदमुक्त कर सकते हैं.
बहुत से श्रोताओं को जानकारी होगी कि मोबाइलवाणी ने बीड़ी मजदूर और उनकी समस्याएं को लेकर एक मुहिम शुरू की थी. बहुत से श्रमिकों ने इस मुहिम के तहत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भी किया था. मोबाइलवाणी ने इन आवेदनों के बारे में श्रम कल्याण विभाग को पत्र लिखा था. जिसमें आयुक्त को सूचित किया गया कि श्रमिकों को बीड़ी मजदूर कार्ड बनवाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अब उसी पत्र के जवाब में विभाग ने एक पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें