जिले में प्रचंड गर्मी का असर भू गर्भीय जलस्तर पर पड़ा है। बारिश नहीं होने से अप्रैल माह में ही जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। यह खुलासा पीएचईडी मोतिहारी के द्वारा जलस्तर की पैमाईश के बाद हुआ है। मोतिहारी ब्लॉक क्षेत्र में चार पांच जगह सरकारी हैंड पंप के जलस्तर की जांच की गई। इसमें सर्वाधिक 19 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम संग्रामपुर ब्लॉक में 8.8 फीट जलस्तर में कमी पाई गई है। पीएचईडी के अनुसार यदि प्रचंड गर्मी का सिलसिला जारी रहा तो जून जुलाई में भू गर्भीय जलस्तर में 2 से 3 फीट तक गिरावट आ सकती है। हालांकि विगत जुलाई माह में मोतिहारी में 19.5 फीट तक जलस्तर नीचे चला गया था। जिससे कई इलाकों में हैंड पंप के सूखने की शिकायत विभाग को मिली थी। लेकिन अभी तक पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत हैंड पंप सूखने की सूचना विभाग को नहीं मिली है। पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में हुई जांच पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई। इसमें केसरिया में 11.2 फीट, बंजरिया 12.7 फीट, कोटवा 15.7 फीट, पहाड़पुर 15.9 फीट, अरेराज 10.1 फीट, कल्याणपुर 13.6 फीट, हरसिद्धि 12.2 फीट, तुरकौलिया 13.4 फीट, रक्सौल 15.4 फीट, रामगढ़वा 15.4 फीट, पिपरा कोठी 15.8 फीट व सुगौली ब्लॉक में 14 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आई है। विभाग के अनुसार 22 से 25 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आने पर हैंडपंप सूखने लगते हैं। पर आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने व बरसात नहीं होने पर भू गर्भीय जलस्तर नीचे जा सकता है। इससे हैंड पंप सूखने की समस्या खड़ी हो सकती है। भू गर्भीय जलस्तर की पैमाईश को लेकर विभागीय स्तर पर टीम गठित की गई थी। इसमें तीन जेई शामिल थे। इसके अलावा विभाग के वरीय अधिकारी भी निरीक्षण किए थे । इस प्रमंडल अंतर्गत भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई है। इस रिपोर्ट को सरकार को भेजी जाएगी।
बगहा पुलिस जिले के 25 हजार का इनामी एक कुख्यात अपराधी को थाना के पश्चिमी सिसवा पंचायत के भुतहा बाजार से सोमवार को पहाड़पुर पुलिस ने एसटीएफ व भैरोगंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चौतरवा थाना के डोम पड़ाव गांव निवासी बुधाई राम का पुत्र रविदास राम उर्फ दास राम बताया जाता है। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के भुतहा बाजार के पास छिपे रहने की सूचना एसटीएफ द्वारा दी गई थी। जिस पर पुलिस ने जाल फैला रखा था। सोमवार को भुतहा बाजार पर तास खेलने के क्रम में पुलिस ने दबोच लिया। भैरोगंज थाने मे लूट कांड मामले सहित कई थानों का वांछित अपराधी है। जिसके गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम था। पूर्व मेंपहाड़पुर थानाध्यक्ष श्री कुमार 50 हजार के इनामी अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया था।
पीपराकोठी प्रखंड के डेढ़ हजार बच्चे 48 स्कूलों में हिंदी एवं गणित के गुर सीख रहे हैं। सरकार स्कूली बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास करती हुई देखी जा रही है। इसी बीच बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के जिन छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में ग्रेट डी और ई प्राप्त किया है उनके लिए उनके विद्यालय में दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दक्ष कक्षा में पूर्व से भी बच्चों को दक्ष किया जा रहा है।वे सभी छात्र-छात्राएं जो सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस समर कैंप से जुड़ने के लिए समर कैंप की समय सीमा की जानकारी होना भी जरूरी है।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के चैनपुर निवासी हरसिद्धि थाना में कार्यरत चौकीदार सदानन पासवान (35) की सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। घटना यादवपुर कनछेदवा प्राथमिक विद्यालय के समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार रात्रि गश्ती के लिए अपनी स्कूटी बाइक से हरसिद्धि थाना जा रहा था कि विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर फरार हो गया। चौकीदार को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था कि वह रास्ते में दम तोड दिया। सदानंद की नौकरी अनुकंपा पर हुई थी।गुरुवार को मृतक चौकीदार सदानंद पासवान के घर पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रवि रंजन कुमार, सीओ कनक लता, दफादार राजेश्वर गिरि, चौकीदार तपसीर आलम खान मृतक चौकीदार के घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
संग्रामपुर उतरी मधुबनी पंचायत के वार्ड- 10 रामाबारी मठ के पूरब ब्रह्मस्थान के प्रांगण में पांच दिवसीय मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ व शुभ अष्टयाम कलश यात्रा के साथ गुरुवार से आरम्भ हो गया। सैकड़ों महिला पुरुष व कुवारी कन्याओ ने यज्ञ स्थल से कलश लेकर बाजे गाजे के साथ मधुबनी से घुसीयार, तिवारी टोला होते हुए पवित्र नारायणी नदी के पुछरिया घाट पहुंचे। जहा आचार्य पं0 श्यामचन्द्र तिवारी व सह आचार्य वेद प्रकाश तिवारी के मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के बाद कलश में नारायणी नदी से यज्ञ के लिए जल भरा गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष वकील मिश्रा व मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि यज्ञ पांच दिनों तक चलेगा। शुक्रवार को मंडप पूजन, शनिवार को नगर भ्रमण व मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। यज्ञ के अंतिम दिन महा भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें आने वाले सभी श्रद्धालुओ के लिए महा प्रसाद की व्यवस्था की गई हैं।
समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागर में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएं। डीएम ने कहा कि ईवीएम मैनेजमेंट , भंडारण, सुरक्षा, सीलिंग, मतदान-मतगणना में ईवीएम का प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है।
गर्मी की धमक के साथ शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से शहर में फॉगिंग नहीं की जा रही है। जिससे शहर वासियों की परेशानी बढ़ गयी है। नगर निगम के पास है दो फॉगिंग मशीन: मोतिहारी नगर निगम के पास दो फॉगिंग मशीन है। लेकिन इनका संचालन नहीं हो रहा। दोनों मशीनें कार्यालय की ही शोभा बढ़ा रही है। मच्छरों का बढ़ा प्रकोप: शहर में मच्छरों का प्रकोप अचानक बढ़ गया है। शाम होते ही लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की नियमित उड़ाही नहीं होने के कारण गंदे पानी का जमाव होने से मच्छरों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से तुरंत शहर में फॉगिंग कराने की मांग की है। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि जल्द ही वार्डवार रोस्टर के अनुसार फॉगिंग कराया जाएगा। ताकि शहरवासियों को मच्छर से निजात मिल सके।
केसरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर मेला चौक के समीप छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार बाइक एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने केसरिया थाना में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना मिली थी कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर मेला चौक के समीप कुछेक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। छापेमारी कर चोरी की बाइक, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं मोबाइल के साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
सुगौली,पू.च:--स्थानीय थाना परिसर में नियमित कार्यक्रम के तहत शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहां सुनवाई के लिए सात मामले आए।जिसमें माली पंचायत के सरोजा देवी और शिवनारायण सहनी के बीच चल रहे मामले का निष्पादन हाथों-हाथ कर दिया गया। वहीं नगर पंचायत के माई स्थान के जितेन्द्र कुमार प्रसाद और राहुल कुमार के बीच के मामले के संबंध में राजस्व कर्मचारी को जांच कर अगली तारीख पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि बाकी के पांच अन्य मामले में दुसरे पक्ष की उपस्थिति नहीं हो सकी जिसको लेकर अगली तारीख पर उपस्थित होने के लिए उनको नोटिस भेजा गया। सुनवाई करने वालों में थाना के एसआई सूनील चौधरी और राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार और प्रेमकिशोर सिंह शामिल रहे।
ढाका घोड़ासहन पथ में बिसरहिया चौक, जहां रविवार को भारी भीड़ जमा थी। एक ड्रेस में 151 दूल्हे घोड़े पर सवार थे और सभी घोड़े व दूल्हे के गले में नंबर लगा हुआ था। जिस नंबर के दूल्हे राजा उसी नंबर के घोड़े पर बैठे थे। वहां से ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान विवाह स्थल की ओर जाने के लिए तैयार थे। उनके साथ उनके सगे संबंधी बाराती बने हुए थे। करीब एक दर्जन बैंड बाजा बज रहे थे। आज मेरे यार की शादी है की धून पर बराती थिरक रहे थे। करीब डेढ़ किलोमीटर का लंबा काफिला था। अवसर था ढाका विधायक सह अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पवन जायसवाल द्वारा आयोजित 151 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को। विधायक के नेतृत्व में बिसरहिया चौक से बारात निकली और ढाका गांधी चौक होते हुए विवाह स्थल पर पहुंची।