राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा गांव से एक अपराधी को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया था। टीम ने छापेमारी कर अपराधी कुंदन कुमार को एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कहा कि बुधवार को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था । उसी आधार पर पहचान कर अपराधकर्मी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

मलाही थाना की गश्ती टीम पर पथराव किया गया। पुलिस पर हुए पथराव से मलाही थाना के एएसआई अभिनव कुमार व होम गार्ड जवान अखिलेश पासवान जख्मी हो गये थेे। जिनका इलाज अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मलाही थानाध्यक्ष विनित कुमार ने बताया कि होलिका दहन की रात मलाही थाना के गश्ती टीम सिरनी बाजार पहुंची। जहां पुलिस वाहन पर पीछे से ईंट पत्थर चलाया जाने लगा। पुलिस वाहन रोक ईंट पत्थर चलाने के बारे में पूछने ही वाली थी कि पच्चीस तीस के संख्या में पुरुष व महिलाओं ने सुरक्षकर्मियों को घेर लिया व दुर्व्यवहार किया। पथराव से मलाही थाना का वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

पीपराकोठी एनएच के पीपराकोठी ओवर ब्रिज पर रेलिंग से टकरा बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान कोटवा मधुआहां के स्व. काशी पटेल के पुत्र बीरेंद्र पटेल उर्फ रविन्द्र पटेल के रूप में हुई। बताया जाता है कि होली के दिन बाइक से तीव्र गति से गुजर रहा था। तभी असंतुलित हो बाइक रेलिंग से टकरा गई। सिर से काफी रक्तस्राव के कारण इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की खबर के बाद परिवार में मातम फैल गया। लोगों की होली का रंग मातमी सन्नाटा में बदल गया। बताया जाता है कि मृतक किसी संबंधी के यहां जा रहा था। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर टोला मुर्दाचक नहर के समीप एक युवक को चाकू से वारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान सूर्यपुर टोला मुर्दाचक के अली अकबर के रूप में हुई है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। उसकी पत्नी नशिमा खातून ने गांव के ही नाजिर देवान को आरोपित करते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। बताया है कि उसका पति जीवधारा से नहर के रास्ते अपने घर जा रहा था। इसी बीच गांव के ही नाजिर देवान ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों के आने के बाद आरोपी भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना के बाद एम्बुलेंस के सहायता के उसे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

मुहुआ मुसहरी टो ला के पास , एक बाइक सवार ने पुलिस को आते देखा और शराब से भरा एक बड़ा थैला बाइक पर खापाने ले जाते हुए गिरा दिया और भाग गया । हालांकि पुलिस दल ने उसका पीछा किया , लेकिन बाइक सवार शराब कारखाने में भागने में सफल रहा । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक सवार के द्वारा फेंके गए 79 किलो शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस टीम करमवा रघुनाथपुर रोड में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान करमवा मुसहरी टोला के समीप एक बाइक सवार पुलिस को आता देख बाइक पर लेकर खपाने ले जा रहे शराब से भरे एक बड़े झोले को गिरा कर भाग निकला।हालांकि पुलिस टीम ने उसका पीछा किया पर बाइक सवार शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब झोले की जांच की तो उसमें 79 किलो देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जप्त कर लिया गया है। और अज्ञात बाइक सवार शराब कारोबारी पर मामला दर्ज कर धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

मोतिहारी में आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके एक खोखा और शराब की बोतलों को बरामद किया है। घटना पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की बताई जा रही है।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर स्थित जीवधारा मधुछपरा रेलवे गुमटी के समीप एक बाइक मिस्त्री का शव संदिग्ध स्थिति मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मोतिहारी बरियारपुर चीनी मिल निवासी 25 वर्षीय मो सेराजुल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजनों ने शव को घर ले गए। बाद में 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर मृतक का भाई मुस्तकीम ने बताया कि सेराजुल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। जिनसे उसे आत्महत्या बताया जा सके। मृतक का पुराना घर रघुनाथपुर बताया गया है। वहां से वह चीनी मिल में अपना नया घर बनाकर रह रहा था। मृतक को एक पुत्र है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। पत्नी असीमा खातून की रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एनएच पर मठबनवारी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर शराब ले जा रहे तस्कर को दबोचा। होली और चुनाव के मद्दे नजर सक्रिय स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर टुनटुन कुमार कल्याणपुर का बताया गया है। जो बाइक से 92 बोतल विदेशी शराब का डिलीवरी लेकर जा रहा था। तभी पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के हत्थे चढ़ा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया परसौना नहर, खगनी कुंडा परती, और बेलवा चिमनी के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है। साथ ही तीन बाइक भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर उज्जैन लोहियार सिंगहा का अंचल कुमार है। जबकि छह शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी पुलिस को देखकर शराब छोड़ फरार हो गए। जिन तस्करों पर एफआईआर दर्ज हुई है इसमे शंकर सरैया परसौना के उपेंद्र यादव, दिनेश यादव, अजीत यादव, उज्जैन लोहियार सिंगहा का प्रमोद सहनी है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि खगनी कुंडा परती जगपुर के रास्ते दो बाइक पर शराब लादकर खगनी के रास्ते तस्कर जाने वाले है।