ढाका घोड़ासहन पथ में बिसरहिया चौक, जहां रविवार को भारी भीड़ जमा थी। एक ड्रेस में 151 दूल्हे घोड़े पर सवार थे और सभी घोड़े व दूल्हे के गले में नंबर लगा हुआ था। जिस नंबर के दूल्हे राजा उसी नंबर के घोड़े पर बैठे थे। वहां से ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान विवाह स्थल की ओर जाने के लिए तैयार थे। उनके साथ उनके सगे संबंधी बाराती बने हुए थे। करीब एक दर्जन बैंड बाजा बज रहे थे। आज मेरे यार की शादी है की धून पर बराती थिरक रहे थे। करीब डेढ़ किलोमीटर का लंबा काफिला था। अवसर था ढाका विधायक सह अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पवन जायसवाल द्वारा आयोजित 151 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को। विधायक के नेतृत्व में बिसरहिया चौक से बारात निकली और ढाका गांधी चौक होते हुए विवाह स्थल पर पहुंची।