बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विद्यालय में चापाकल नहीं होने के कारण बच्चे बहार पानी पिने को मजबूर

लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। इसको लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गंभीर कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लखौरा थाना क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला गांव निवासी भड्डू कुमार है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर लखौरा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त अपराधी को एक देसी कट्टा, चार कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल लखौरा थाना में आर्म्स एक्ट का एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीएसपी से लूट की घटना में था वांटेड लखौरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप स्थित पीएनबी के सीएसपी से 28 अप्रैल 2023 को हथियार के बल पर 1.60 लाख रुपये नकदी, तीन सेलफोन व दो लैपटॉप की लूट हुई थी। मामले में सीएसपी संचालक गुड्डु कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उक्त मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भड्डू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है।

अगर लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता आपके कदम चुमती है। इसे सही साबित किया है जिले के केसरिया प्रखंड के हुसैनी पंचायत वार्ड नंबर 12 निवासी अफजल अली ने। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर पूरे पूर्वी चंपारण जिले का नाम रौशन किया है। वह केसरिया परियोजना के आंगनबाड़ी सेविका शहनाज नूरी का पुत्र है। वहीं पिता अमजद अली सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल की और माता पिता समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है। अफजल ने यूपीएससी की परीक्षा में 574 वां रैंक प्राप्त किया है। उनका आईपीएस में सेलेक्शन हुआ है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2023 का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद जैसे ही सूचना मिली, गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अफजल के घर पर पहुंचकर बधाई देनेवाले लोगों का तांता लग गया। अफजल के पिता अमजद अली ने बताया कि अफजल भाई में अकेला है। उसकी तीन बहने हैं। अफजल गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर सैनिक स्कूल तक का सफर तय किया। नालंदा स्थित सैनिक स्कूल से वर्ष 2015 में दसवीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया। वहीं वर्ष 2017 में 12 वीं की पढ़ाई 69 प्रतिशत अंक के पास किया। बीएचयू से जियोग्राफी से वर्ष 2021 में 75 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुवेशन किया। स्नातक कंप्लीट कर वर्ष 2021 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अफजल ने बताया कि लगातार दो प्रयासों में असफलता हांथ लगी, पर उसने हार नहीं मानी और जुनून के साथ तैयारी जारी रखी। तीसरी बार में उसे सफलता मिल हीं गई और आइपीएस बनकर नाम रौशन करेगा। वही अफजल ने बताया कि दूर दृष्टि व कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

सुगौली में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड की फुलवारिया पंचायत के नायका टोला में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रामनवमी का त्योहार बुधवार को प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें लोग विभिन्न प्रकार के खेल खेलने आते हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही एक भव्य मेला भी आयोजित किया गया है जिसमें लोग खेल का आनंद ले रहे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोमवार को सप्तमी तिथि को लेकर छठ व्रतियों के द्वारा नगर के छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ की समाप्ति हो गयी। उदित सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जठ व्रती और उनके परिजन अहले सुबह से ही नगर के घाटों पर जमा होने लगे थे।अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घाटों पर अवस्थित मंदिरों में पूजा की और पारिवारिक सुख-शांति की कामना की। घर लौटकर व्रतियों ने छठ व्रत का पारण किया। घरों के दरवाजों पर भी व्रतियों ने दिया था अर्घ्य नगर के छठ घाटों पर आने-जाने की असुविधा थी।

रामनवमी के मद्देनजर सुगौली में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

रामनवमी उत्सव के लिए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक, जो पुलिस अधिकारियों और दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ थे, ने कहा कि जवानों की फ्लैग रूट टीम पुलिस स्टेशन से पुलिस स्टेशन के बाहर बाजार की मुख्य सड़क तक, बस स्टैंड से स्टेशन रोड तक गई, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली के श्रीपुर चौक परवासंतिक दुर्गा पूजा का किया गया आयोजन। श्रीपुर चौक पर एक आकर्षक पूजा पंडाल और आकर्षक मूर्ति के साथ वसंत दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। मंदिर में आने वाले लोग जहां प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं दुर्गा पूजा के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।