"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बेल वाली फसलों में कद्दू का लाल कीड़ा के निदान की जानकारी दे रहें हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 15 मधुबनी खरवा नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों लोगों का घर जलकर राख हो गये । आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला है । आग से लगभग तीन करोड़ की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई। वही खरवट नुनिया टोली से आग की लपटें शुखल्हिया टोला पहुंच गई। जहां दस लोगों के घर जल गये। आग की लपट इतनी तेज थी कि जो जहा था वही जान बचाने के लिए भागने लगा । ग्रामीण चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने के कोशिश करते रहे व लोगो का घर धू-धूकर जलता रहा ।गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगा । उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह के सूचना पर तीन बड़ा व दो छोटा फायर ब्रिगेड की गाड़ी खरवा नुनिया टोली पहुंची। उससे भी आग कंट्रोल नही हो सका । पूरा टोला जलकर राख हो गया।तब जाकर आग धीरे-धीरे कम हुआ । खरवट टोला अगिन पीड़ितों में मदन महतो ,सुभाष महतो, ब्रह्मदेव महतो, प्रहलाद महतो, मामिला महतो, जानकी महतो, गैरी महतो, विश्वनाथ ठाकुर,अमेरिकन ठाकुर, रामाश्रय महतो सहित लगभग दो सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया । वही लपटें उड़कर सुखल्हिया टोला पहुच गया। जहां रफीक मिंया ,रहीम मिंया, भुटि मिंया, मोताब मिंया सहित दस लोगो का घर जल गया। 

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर छतौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पश्चिम चंपारण (बगहां) के रामनगर थाना क्षेत्र के छवरिया हरिनगर का स्थायी निवासी लारेब खान उर्फ समीर खान है। वर्तमान में छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में रहता है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर उसे छतौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश छतौनी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के साथ लूट के मामले में वांटेड़ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि एक मई 2023 को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया में गोलीबारी हुई थी। विलेन गैंग के बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस दौरान मठिया मोहल्ला निवासी देवा कुमार, प्रिंस, यश प्रकाश, विराट व मिराज को गोली लगी थी। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी राजू पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के पुत्र प्रिंस (15) की मौत हो गई थी। वहीं मीनाबाजार-छतौनी रोड़ में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव निवासी मनु पंडित से 27 सितंबर 2022 को मोबाइल व 4500 रुपये छीन लिया गया था। उक्त दोनों मामलों में लारेब खान उर्फ समीर खान वांटेड़ था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद अब उम्मीदवार गली मोहल्ला नगर पंचायतों को धूल उड़ाते नजर आ रहे हैं।पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।

आग में तीन घर जलकर खाक हो गए और सब कुछ जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाने लगी, लेकिन तुरंत इसका पाइप फट गया और आग नहीं बुझ सकी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हांगकांग के फूड सेफ्टी विभाग सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने एमडीएच कंपनी के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स्ड पाउडर और करी पाउडर मिक्स्ड मसाला में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया है और लोगों को इसका इस्तेमाल न करने को कहा है. ऐसा क्यों? जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें