मलाही थाना की गश्ती टीम पर पथराव किया गया। पुलिस पर हुए पथराव से मलाही थाना के एएसआई अभिनव कुमार व होम गार्ड जवान अखिलेश पासवान जख्मी हो गये थेे। जिनका इलाज अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मलाही थानाध्यक्ष विनित कुमार ने बताया कि होलिका दहन की रात मलाही थाना के गश्ती टीम सिरनी बाजार पहुंची। जहां पुलिस वाहन पर पीछे से ईंट पत्थर चलाया जाने लगा। पुलिस वाहन रोक ईंट पत्थर चलाने के बारे में पूछने ही वाली थी कि पच्चीस तीस के संख्या में पुरुष व महिलाओं ने सुरक्षकर्मियों को घेर लिया व दुर्व्यवहार किया। पथराव से मलाही थाना का वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर टोला मुर्दाचक नहर के समीप एक युवक को चाकू से वारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान सूर्यपुर टोला मुर्दाचक के अली अकबर के रूप में हुई है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। उसकी पत्नी नशिमा खातून ने गांव के ही नाजिर देवान को आरोपित करते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। बताया है कि उसका पति जीवधारा से नहर के रास्ते अपने घर जा रहा था। इसी बीच गांव के ही नाजिर देवान ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों के आने के बाद आरोपी भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना के बाद एम्बुलेंस के सहायता के उसे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

मुहुआ मुसहरी टो ला के पास , एक बाइक सवार ने पुलिस को आते देखा और शराब से भरा एक बड़ा थैला बाइक पर खापाने ले जाते हुए गिरा दिया और भाग गया । हालांकि पुलिस दल ने उसका पीछा किया , लेकिन बाइक सवार शराब कारखाने में भागने में सफल रहा । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक सवार के द्वारा फेंके गए 79 किलो शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस टीम करमवा रघुनाथपुर रोड में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान करमवा मुसहरी टोला के समीप एक बाइक सवार पुलिस को आता देख बाइक पर लेकर खपाने ले जा रहे शराब से भरे एक बड़े झोले को गिरा कर भाग निकला।हालांकि पुलिस टीम ने उसका पीछा किया पर बाइक सवार शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब झोले की जांच की तो उसमें 79 किलो देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जप्त कर लिया गया है। और अज्ञात बाइक सवार शराब कारोबारी पर मामला दर्ज कर धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

मोतिहारी में आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके एक खोखा और शराब की बोतलों को बरामद किया है। घटना पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की बताई जा रही है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

एनएच पर मठबनवारी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर शराब ले जा रहे तस्कर को दबोचा। होली और चुनाव के मद्दे नजर सक्रिय स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर टुनटुन कुमार कल्याणपुर का बताया गया है। जो बाइक से 92 बोतल विदेशी शराब का डिलीवरी लेकर जा रहा था। तभी पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के हत्थे चढ़ा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पीपराकोठी में होली व चुनाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने थाना क्षेत्र के हथियाही में जागरूकता अभियान चलाया। सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व जवानों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आम लोगों से मिल होली व चुनाव में असामाजिक तत्वों की सूचना देने, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों के त्योहार का आनंद व लेने को जागरूक किया। बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि हथियाही, ढेकहा व चक्रधेय में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आम लोगों व प्रतिनिधियों की भी अनुकूल भागीदारी रही। पदाधिकारियों द्वारा चुनाव को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। सभी से इस राष्ट्रीय महापर्व में भाग लेने का अनुरोध किया गया। इस दौरान संदिग्ध स्थानों पर जवानों द्वारा शराब की तलाशी भी की गई।

होली के मौके पर स्प्रिट से डुप्लीकेट शराब निर्माण की आशंका के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिला पुलिस के सहयोग से तुरकौलिया, रघुनाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कई गांवों में शराब की तलाशी ली गयी। साथ ही माइकिंग कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा।सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को शराब सेवन के दुष्प्रभाव से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने तुरकौलिया व रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग से शंकरसरैया, जयसिंहपुर, मुंशीइनार, गदरिया, परसौना, लक्ष्मीपुर व तुरकौलिया आदि गांवों में डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज में छापेमारी की। साथ ही माइकिंग कर ग्रामीणों को शराब के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

डी.जे. ऑपरेटरों की एक बैठक होली त्योहार के संबंध में पुलिस थाना परिसर में आयोजित की गई थी । सूरत में टीजे नहीं खेला जाएगा पुलिस स्टेशन के बटासून पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पचास से अधिक डीजल ऑपरेटरों ने राज्य पुलिस स्टेशन में अपने डीजे जमा कर दिए हैं । इस संबंध में पुलिस थाना अधिकारी ने कहा कि अगर कोई होली पर वही डीजे बजाता है तो उसके डीजे को जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।