केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे देश में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। देश के हर कोने व टोले को बिजली से जोड़ दिया गया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में तीन करोड़ घरों को विद्युतीकृत किया गया है। इसके लिए वर्ष 2014 के बाद से दो लाख मेगावाट उत्पादन क्षमता बढ़ायी गयी। उन्होंने कहा कि देश में बिजली के क्षेत्र में विकास को लेकर दो लाख करोड़ की राशि दी जा चुकी है। इसमें बिहार को 24 हजार करोड़ की राशि दी गयी थी। फिर 3 लाख करोड़ की राशि दी जाने वाली है। इसमें बिहार को 10 हजार करोड़ की राशि मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने रविवार को एनटीपीसी के सीएसआर फंड से 2.20 करोड़ की राशि से मोतिहारी सरकारी बस स्टैंड की आधारभूत संरचनाओं के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य का वर्चुअल शिलान्यास के बाद संबोधन में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी घर बिजली से वंचित नहीं है, इसके लिए राज्यों से सर्टिफिकेट लिया जा रहा है।जो छूटे हैं, उसके लिए राशि भी दी जा रही है। आगे भी जरूरत होगी तो राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिये ऑनालइन आवेदन मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 23584 हजार ऑनलाइन आवेदन पड़े हैं। जिला पंचायत कार्यालय से जिले के 396 मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र भेजकर आवेदन करने वाले लोगों का सत्यापन कर रिपार्ट जिला में भेजने का निर्देश दिया है। पंचायत के मुखिया अपने आईडी से आवेदन करने वाले के नाम पता का सत्यापन करेंगे। मुखिया को यह रिपोर्ट देनी होगी वह व्यक्ति उनके पंचायत का है। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ के लिये सभी शर्तो को पूरा करता है। उसके बाद जिला स्क्रीनिंग कमेटी भी मुखिया की रिपोर्ट का सत्यापन करेगी। फिर जिला कमेटी की सिफारिश के बाद राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से चयन की अंतिम मुहर लगेगी। चयन की जांच तीन चरणों में की जायेगी। चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सात व पन्द्रह दिनों की चयनित लोगों की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को पन्द्रह हजार रुपये टूलकीट खरीदने के लिये दी जायेगी।

पीपराकोठी के दक्षिण ढेकहा पंचायत स्थित बेला जगतिया महादलित गांव में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत झांसी की रानी व सावित्रीबाई फुले किशोरी समूहों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दी गई तथा महात्मा गांधी जी के 77 में शहादत दिवस पर संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बच्चों के मुख्य चार बाल अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को दी गई।

बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर पीपराकोठी केविके में आयोजित होने वाले पशुधन मेला में आएंगे। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक बैठक आयोजित किया। आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण का तीन दिवसीय मेला के आयोजन को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण का तीन दिवसीय मेला 10,11 एवं 12 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। 

 स्थानीय थाना परिसर में जन सहयोग से नवनिर्मित भवन व आंगन्तु कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि थाना का नया भवन कही और निर्माणधीन है। ऐसे में यहां लोगों बैठने के लिए आंगन्तु कक्ष व एक भवन का निर्माण जनसहयोग से किया है। थाना शिफ्ट होने के बाद भी यहां नाका रहेगा और कार्य होंगे उन्होंने थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की सराहना करते हुए बताया कि इससे पता चलता है कि यहां पुलिस जनता का समन्वय बना हुआ है।  मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई राजेश सिंह, मनोज सिंह, प्रमुख कुमार, पंकज कुमार, धनंजय कुमार, मनीष कुमार, मधु कुमारी, भाग्यनारायन यादव, जटाशंकर सिंह व राजू सिंह आदि मौजूद थे।

मेजबान पूर्वी चंपारण व पटना की टीमें मोइनुल हक राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मे पहुंच गयी हैं। शनिवार को शहर के स्पोर्ट्स क्लब में खेले गये सेमीफाइनल में मेजबान पूर्वी चंपारण की टीम ने बांका को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सीमाई शहर रक्सौल इन दिनों अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंसा है। शहर के हर चौक चौराहों व बाजारों का अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दोनों किनारे ठेला , फुटपाथी व शेडनुमा दुकान लगाया गया है। जिसके कारण रोज ब रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पूर्व में प्रशासन द्वारा शहर के प्रधान पथ सहित अन्य बाजारों एवम चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाये जाने के कारण बहुत हद तक इस पर विराम लग गया था। लेकिन आजकल उनका मनोबल और बढ़ गया है। किंतु प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

हनुमान गढ़ी अवस्थित मधुपदमा विवाह भवन में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर नगर में बाजे-गाजे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। आयोजकों राजू कुमार सहारा,वसंत कुमार,अनूप प्रसाद व उमेश मोहता आदि ने बताया कि शोभा यात्रा आयोजन स्थल से निकलकर हेनरी बाजार चौक,सत्याग्रह चौक,द्वारदेवी स्थान चौक व सोनारपट्टी होते हुए पुनआयोजन स्थल पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। उन्होंने बताया कि आगामी चार जनवरी तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग पटना के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव व मोतिहारी के डीईओ संजय कुमार ने शुक्रवार को मधुबन के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उनलोगों ने उच्च विद्यालय मधुबन,मध्य विद्यालय बालक मधुबन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरमिया आदि में पहुंचकर शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की। वर्ग 12 व 10 में बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने कहा कि बच्चों की अगर कम उपस्थिति होगी तो उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.श्री निवास ने रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल के साथ का रक्सौल के लक्ष्मीपुर व गम्हरिया स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र का दोपहर औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अस्पताल के मैनेजमेंट को लेकर काफी असंतुष्ट दिखे।कहा कि सूबे का मॉडल हॉस्पिटल होने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी साफ दिख रही है।वही,दो दो स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद देख भड़क गए।