प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिये ऑनालइन आवेदन मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 23584 हजार ऑनलाइन आवेदन पड़े हैं। जिला पंचायत कार्यालय से जिले के 396 मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र भेजकर आवेदन करने वाले लोगों का सत्यापन कर रिपार्ट जिला में भेजने का निर्देश दिया है। पंचायत के मुखिया अपने आईडी से आवेदन करने वाले के नाम पता का सत्यापन करेंगे। मुखिया को यह रिपोर्ट देनी होगी वह व्यक्ति उनके पंचायत का है। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ के लिये सभी शर्तो को पूरा करता है। उसके बाद जिला स्क्रीनिंग कमेटी भी मुखिया की रिपोर्ट का सत्यापन करेगी। फिर जिला कमेटी की सिफारिश के बाद राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से चयन की अंतिम मुहर लगेगी। चयन की जांच तीन चरणों में की जायेगी। चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सात व पन्द्रह दिनों की चयनित लोगों की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को पन्द्रह हजार रुपये टूलकीट खरीदने के लिये दी जायेगी।