चकिया-केसरिया रोड पर शीतलपुर गांव स्थित सीएसपी के समीप बेकाबू पिकअप वैन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक शीतलपुर पंचायत के वार्ड 5 बाराडीह गांव निवासी बिन्देश्वर राय (35) इनरदेव राय का पुत्र था।

केसरिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौक पर लगे स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर चोरों ने रुपए उड़ा लिए। चोरों द्वारा गैस कटर मशीन से एटीएम काटकर 56 हजार रुपए की चोरी कर ली है।  भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम केसरिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौक पर लगा है। 

तुरकौलिया में फंदे से लटकी महिला का शव बरामद। तुरकौलिया के जयसिंहपुर चीवटही गांव के कुंदन यादव की है पत्नी मामले में मृतक महिला के भाई ने दहेज में 10 लाख रूपया नही देने पर हत्या करने का लगाया आरोप। सुगौली भरगावा के लालाबाबू यादव ने कहा, उसकी बहन को ससुराल वालो ने फंदा में टांगकर किया है हत्या।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कुण्डवाचैनपुर में रक्सौल दरभंगा रेल खंड पर कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। स्टेशन अधीक्षक आर के सिंह ने बताया कि आठ बजे के करीब बैरगनिया की तरफ से आ रही माल ट्रेन की चपेट में व्यकित आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।

मोतिहारी नगर निगम की साधारण मासिक बैठक कार्यालय सभागार में हुई। चार महीने के बाद मासिक बैठक आयोजित किये जाने पर पार्षदों ने काफी नाराजगी जतायी। महापौर प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्षदों ने शहर में साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर काफी शोरगुल किया। एनजीओ द्वारा किए जा रहे सफाई सफाई की व्यवस्था से अधिकांश वार्ड पार्षद नाराज दिखे। उनका कहना था कि एनजीओ के द्वारा वार्डों में सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। 

बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबन स्थित पेयजलापूर्ति केन्द्र से पानी की आपूर्ति करीब एक पखवारे से बंद होने से मधुबन मुख्यालय की अधिकांश आबादी को केन्द्र का पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी टंकी का पानी प्रयोग करने के लिए तरस गए हैं। एक 35 एचपी के मोटर के सहारे इस पानी टंकी से कभी-कभार ही पानी की आपूर्ति की जाती है। मोटर जलने की संभावना को देखते हुए मोटर को बंद कर दिया गया है। एक उच्च क्षमता का मोटर तकनीकी गड़बड़ी से बेकार पड़ा हुआ है।

कृषि कॉलेज के छात्रों ने किसानों को सब्जी उत्पादन का बताया गुर कृषि विज्ञान केन्द्र में रवे कार्यक्रम के अंतर्गत आये हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 32 छात्र छात्राओं ने पडोलिया का भ्रमण किया।  छात्र छात्राओं ने ग्राम के प्रगतिशील किसान राजेश यादव जोकि जिले के 'पपाया मैन' के नाम से प्रख्यात है, तथा इनके भाई दीपू यादव व अन्य किसानों द्वारा की जा रही सब्जी जैसे कद्दू, मिर्ची, मूली, बैंगन, मटर आदि व फलों के बगीचे जैसे की आम व लिची की खेती के बारे में जानकारी ली। व सब्जी उत्पादन की तकनीक बताए।

चंद्रहियां पार्टी कार्यालय में भाजपा ने मनाया तीन राज्यों में जीत का जश्न बढ़त की रूझान मिलते ही कार्यकर्त्ता पार्टी कार्यालय में पहुंचना शुरू कर दिए थे। इसके पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने किया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ मोतिहारी प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों के कार्यशाला को संबोधित किया। उसके बाद कार्यकर्त्ता जीत के जश्न में डूब गए। भारत माता की जयकारे के साथ अबीर-गुलाल लगाए। व पटाखे की गूंज के साथ नारा गुंजा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की जीत हमारी है, और अब बिहार की बारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीनों राज्यों की बहुमत से यह साबित हो चुका की देश की महिला, युवा, गरीब व किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। बताया कि नारी सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्य, गरीबों के लिए योजनाएं, युवा शक्ति व किसान भाइयों के लिए किए गए कार्य का यह सुफल परिणाम है कि आम लोग मोदी के साथ हैं।