Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्मी से लोग परेशान हैं।बिहार के अधिकांश क्षेत्र गर्मी की चपेट में हैं। इस भीषण गर्मी में कूलर और पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है । मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है

Transcript Unavailable.

जिले में प्रचंड गर्मी का असर भू गर्भीय जलस्तर पर पड़ा है। बारिश नहीं होने से अप्रैल माह में ही जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। यह खुलासा पीएचईडी मोतिहारी के द्वारा जलस्तर की पैमाईश के बाद हुआ है। मोतिहारी ब्लॉक क्षेत्र में चार पांच जगह सरकारी हैंड पंप के जलस्तर की जांच की गई। इसमें सर्वाधिक 19 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम संग्रामपुर ब्लॉक में 8.8 फीट जलस्तर में कमी पाई गई है। पीएचईडी के अनुसार यदि प्रचंड गर्मी का सिलसिला जारी रहा तो जून जुलाई में भू गर्भीय जलस्तर में 2 से 3 फीट तक गिरावट आ सकती है। हालांकि विगत जुलाई माह में मोतिहारी में 19.5 फीट तक जलस्तर नीचे चला गया था। जिससे कई इलाकों में हैंड पंप के सूखने की शिकायत विभाग को मिली थी। लेकिन अभी तक पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत हैंड पंप सूखने की सूचना विभाग को नहीं मिली है। पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में हुई जांच पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 14 ब्लॉक में भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई। इसमें केसरिया में 11.2 फीट, बंजरिया 12.7 फीट, कोटवा 15.7 फीट, पहाड़पुर 15.9 फीट, अरेराज 10.1 फीट, कल्याणपुर 13.6 फीट, हरसिद्धि 12.2 फीट, तुरकौलिया 13.4 फीट, रक्सौल 15.4 फीट, रामगढ़वा 15.4 फीट, पिपरा कोठी 15.8 फीट व सुगौली ब्लॉक में 14 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आई है। विभाग के अनुसार 22 से 25 फीट तक भू गर्भीय जलस्तर में गिरावट आने पर हैंडपंप सूखने लगते हैं। पर आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने व बरसात नहीं होने पर भू गर्भीय जलस्तर नीचे जा सकता है। इससे हैंड पंप सूखने की समस्या खड़ी हो सकती है। भू गर्भीय जलस्तर की पैमाईश को लेकर विभागीय स्तर पर टीम गठित की गई थी। इसमें तीन जेई शामिल थे। इसके अलावा विभाग के वरीय अधिकारी भी निरीक्षण किए थे । इस प्रमंडल अंतर्गत भू गर्भीय जलस्तर की जांच की गई है। इस रिपोर्ट को सरकार को भेजी जाएगी।

चालू मौसम में चलने वाली तेज हवा के कारण आग लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिससे बचाव के लिए विभाग के द्वारा लोगों को जानकारी दी जाती है इसी क्रम में टीम ने प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मॉकड्रिल किया, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के चम्पारण से विभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि अभी गर्मी का मौसम है इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें एक बोतल पानी जरूर साथ में ले जाए साथ ही खाली पेट कभी भी ना निकले

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से कंचन देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि मोतिहारी जिले और बेगुसराय जिले में थोड़ी बारिश हो रही है , बादल छाए हुए हैं , अंधेरा है और थोड़ी बारिश हो रही है ।