कोर्ट के आदेश के कई बर्ष बाद आखिर शुरू हुआ घोड़ासहन शहर के बीचोबीच अवस्थित पोखर का कार्य

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विद्यालय में चापाकल नहीं होने के कारण बच्चे बहार पानी पिने को मजबूर

लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। इसको लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गंभीर कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लखौरा थाना क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला गांव निवासी भड्डू कुमार है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर लखौरा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त अपराधी को एक देसी कट्टा, चार कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल लखौरा थाना में आर्म्स एक्ट का एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीएसपी से लूट की घटना में था वांटेड लखौरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप स्थित पीएनबी के सीएसपी से 28 अप्रैल 2023 को हथियार के बल पर 1.60 लाख रुपये नकदी, तीन सेलफोन व दो लैपटॉप की लूट हुई थी। मामले में सीएसपी संचालक गुड्डु कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उक्त मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भड्डू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है।

मुख्य चौक स्थित शाही बिरयानी हाउस नामक दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। सड़कें जाम हो गयी। फायर बिग्रेड टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिसके चलते आग अन्य दुकानों में नहीं फैली। बहरहाल बिरयानी हाऊस दुकान का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर काबू पाने को लेकर डीएसपी रंजन कुमार व अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी सक्रिय थे।

पूर्वी चंपारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों साइबर अपराधियों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य हैं। इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। उनके निर्देश पर ही ये सभी सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ की है। गिरफ्तार बदमाशों में छौड़ादानो का भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और दरपा का हैदर अली शामिल हैं।एसपी के अनुसार, ठगी के रुपये विभिन्न खातों में मंगाए जाते थे। इसके बाद अपराधी इन रुपयों की निकासी कर अपना हिस्सा ले लेते थे। शेष रुपयों को सीडीएम के माध्यम से गिरोह के आकाओं के खाते में डाल देते थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के जब्त मोबाइल से पता चला है कि सभी पाकिस्तानी नंबर पर व्हाट्सएप से बात करते थे। शातिरों के पास से एक लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के मामले में पहले भूषण की गिरफ्तारी हुई। जांच में उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर चार शातिर पकड़े गए। 

मध्याह्न भोजन की समीक्षा में लापरवाही बरतनेवाले राज्य के 1111 प्रखंड साधनसेवी (बीआरसी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने शुक्रवार यह कार्रवाई की। साथ ही इनके तीन दिन के वेतन की भी कटौती हो सकती है। एक से दस अप्रैल तक निरीक्षण के क्रम में इन प्रखंड साधनसेवी के कामकाज में खामी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इन प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के अंदर इन्हें जवाब देना है। सबसे अधिक सीवान जिले के 148 प्रखंड साधन सेवी पर कार्रवाई हुई है। वहीं मधुबनी के 69, लखीसराय के 64 और पटना जिला के 40 प्रखंड साधनसेवी पर गाज गिरी है।

राज्यभर के स्कूलों में नियमित रूप से चल रहे सघन निरीक्षण के बाद भी रोजाना औसतन 300 से अधिक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के स्कूलों से गायब मिल रहे हैं। पदाधिकारियों द्वारा स्कूल निरीक्षण में यह बात सामने आ रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बता रही है कि बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या फिर बढ़ गयी है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि नियमित निरीक्षण से स्कूलों से बिना किसी सूचना के रोजना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या घटकर एक सौ के आसपास पहुंच गयी थी। विगत कुछ दिनों से इसमें फिर से इजाफा हो गया है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि नौ अप्रैल को राज्यभर में 372 शिक्षक बिना अनुमति से स्कूल से अनुपस्थित मिले थे। इनमें सबसे अधिक दरभंगा के 23 शिक्षक थे। पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि नयी व्यवस्था के तहत 15 हजार से अधिक स्कूलों में प्रतिदिन दो बार निरीक्षण होता है। भोजनावकाश के पहले और फिर इसके बाद भी। यही कारण है कि स्कूल से अनुपस्थि पाये जाने वाले शिक्षकों के अधिक मामले आ रहे हैं। जिलों को निर्देश है कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा। इसी क्रम में जुलाई, 2023 से अब-तक 16 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन में कटौती की गयी है। विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में प्रतिदिन 60 हजार स्कूलों में पदाधिकारी और कर्मी जाकर वहां की गतिविधियों की जानकारी लेते हैं। इसके बाद वह लिखित रूप से अपने जिले में रिपोर्ट देते हैं। स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, परिसर और शौचालय की साफ-सफाई तथा शैक्षणिक गतिविधि का जायजा निरीक्षण के दौरान लिया जाता है।

हमारे लिए रोजी-रोटी चुनाव से अधिक आवश्यक मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र में करीब एक माह बाद छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। शहर-बाजार के चौक-चौराहे से लेकर गांव के खेत-खलिहान तक हर तरफ चुनावी चर्चा शुरू हो गयी है। इस चुनावी माहौल के बीच प्रवासी मजदूरों का जत्था रोजी-रोटी की तलाश में प्रदेश जाने को मजबूर हैं। इन प्रवासियों के मन मे वोटिंग की इच्छा तो है, परन्तु कंपनी द्वारा दूसरे मजदूर को काम पर रख लेने की स्थिति में रोजी छूटने के डर से काम पर लौटने की मजबूरी है। वोटिंग की लालसा पर रोजी छूटने का भय भारी पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंतजार में बैठे कल्याणपुर के मनोज महतो कहते हैं कि वोट और रोजगार दोनों जरूरी है। हमारे वोट से ही मजबूत सरकार बनेगी। चुनाव के मौके पर घर पर रहने की इच्छा तो बहुत थी, लेकिन कंपनी का ठीकेदार बारबार काम पर लौटने के लिए फोन कर रहा है, जिसके चलते उनको बाहर जाना पड़ रहा है। पीपरा के पिंटू कुमार कहते है कि होली में बड़ी मुश्किल से घर आये थे। परिवार जनों के साथ त्योहार मना कर काम पर वापस लौट रहे हैं। देश तरक्की कर रहा है, पर अपने यहां रोजी-रोजगार का अभाव है। अगर अपने यहां भी रोजगार मिलने लगे तो कोई भी प्रवासी बाहर जाना नहीं चाहता। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियर तुरकौलिया के उदय कुमार कहते हैं कि उनकी तो परमानेंट ड्यूटी है। होली के मौके पर घर आये थे। वैलेट पेपर से मतदान के लिए अप्लाई किया है। कहते हैं कि मौका मिला तो आधुनिक भारत के लिए वोट जरूर करेंगे। जमशेदपुर के लिए टिकट कराने आये गायघाट के राजीव रंजन कहते है कि स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को वोट करेंगे। मलाही के बिलटू सहनी ने कहा कि रोजी-रोजगार की मजबूरी है, नहीं तो वे भी चुनाव बाद ही बाहर जाते। संग्रामपुर के दिनेश कुमार दिल्ली की एक प्रतिष्ठित कंपनी में चार वर्ष से काम कर रहे हैं। कम्पनी से फोन आने के बाद काम पर लौट रहे है। अगर कंपनी से पांच दिन की छुट्टी मिल जाएगी, तो वोट करने जरूर आएंगे। कोटवा के अशोक महतो गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते है। कहते है कि मजबूरी है काम पर वापस जाना पड़ रहा है। अगर गांव पर रहता तो वोट देने जरूर जाता। बहरहाल प्रवासियों के वोटिंग की इच्छा पर रोजी-रोटी की तलाश भारी पड़ती नजर आ रही है।

चोरी की बाइक ए जेवर के साथ तीन अपराधी दबोचे गए चोरी की बाइक व जेवर के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धड-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के जितना थाना की पुलिस को कामयाबी मिली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जितना पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुये थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। बाद में टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर झखरा चौक के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधियों में जितना थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार, विजय कुमार व आदित्य कुमार है। गिरफ्तार अपराधियाें की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव स्थित उनके घर से चोरी की एक बाइक व सोने के आभूषण , चोरी का मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा व फोटोग्रॉफी का कैमरा को बरामद किया गया है। बरामद आभूषण में सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप्स, चांदी की बिछिया शामिल है। अपराधियों की गिरफ्तारी से जितना थाना में दर्ज गृहभेदन के कांड संख्या 177/2024 का उद्भेदन हुआ है। जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को दी। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी के अलावे जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा विकास आनंद थे।

सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत कर्मी की मंगलवार की देर रात दो बजे मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।