रामगढ़वा प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत के सिहोरवा गांव के सामने रविवार की सुबह त्रिवेणी कनाल में अचानक पानी आ जाने से नहर का बांध करीब 20 फीट लंबाई में टूट गया। जिससे सैकड़ों एकड़ खेत में पानी फैल गया है। इससे खेतों में लगे रबी फसल गेहूं , मसूर , मक्का आदि डूब जाने से फसल बर्बाद होने की आशंका को लेकर किसान चिंतित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फसल की सिंचाई हेतु नहर विभाग की ओर से त्रिवेणी कनाल में पानी छोड़ा गया था। रविवार की रात्रि में इस नहर में पानी ज्यादा आ गया जिसे पानी का दबाव बांध पर पड़ने के कारण सिहोरवा गांव के सामने करीब 20 फीट लंबाई में रविवार की सुबह बांध टूट गया । 

सुगौली में बाढ के जलस्तर में कमी होने से बाढ़ का पानी घट रहा है। जिससे लोगों ने राहत की सांस लिया है।

Transcript Unavailable.

थाना परिसर में बहुत ही धीमी गति से बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। लेकिन अभी इससे थाना संचालन में कोई परेशानी नहीं हो रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बाढ़ का पानी सुगौली थाना परिसर सहित कुछ नये इलाके में कर रहा प्रवेश। लोगों की बढ़ी चिंता।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली के कुछ निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं नगर पंचायत के वार्ड एक के नायका टोला पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिकरहना नदी के बढ़ते जल स्तर और रुक-रुक के हो रही वर्षा से आम जन काफी चिंतिंत हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली लालपरसा में हो रही कटाव के बाद कटावरोधी कार्य के बाद सिकरहना नदी में कटाव रूक गया है। रविवार को कटाव की सूचना पर जल संसाधन विभाग द्वारा बांस का डंडल से रोकथाम का प्रयास हुआ। जिसके बाद सोमवार को पाइलिंग का कार्य शुरू किया गया। इसके तहत 20 बोरा का जाल बनाकर कटाव के पास जाल बनाकर रखा जा रहा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

सुगौली बिते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सिकरहना नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुआ है। वहीं प्रखंड के सुकुलपाकड़ पंचायत के धुमनी टोला के समीप पूर्व से ध्वस्त बांध के सहारे सिकरहना नदी पानी फेंक दिया है। जिससे सिकरहना नदी का पानी उतरी सरेह में प्रवेश करने लगा है। जिससे लोग बाढ़ के डर से सहमे है। वहीं नगर के वार्ड एक के नायका टोला बिशुनपुरवा के निचले स्तर के सरेह में पानी फेंक दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।