आग में तीन घर जलकर खाक हो गए और सब कुछ जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाने लगी, लेकिन तुरंत इसका पाइप फट गया और आग नहीं बुझ सकी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर चांदसरैया बजार के समीप पीकअप व बस में भिड़ंत हो गई। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ओवर ब्रीज लेन के अंतिम छोर पर उसी लेन में मुजफ्फरपुर के तरफ से तेज गति में आ रही पीकअप के चालक ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही बस  में ठोकर मार दी। जिससे बस का आंशिक भाग क्षति ग्रस्त हो गया।जबकि पीकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर मारने के बाद पीकअप का अगला चक्का ब्रस्ट कर गया।इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। और इस तरह एक बड़ा हादसा होते टल गया। कुछ देर के लिए बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहूंची 112 नम्बर की पुलिस ने पीकअप को जब्त कर सड़क से हटवाया। उसके बाद यात्रियों को उसी बस से गण्तव्य को भेजा गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के तरफ से नींबू लोड पीकअप का चालक तेज रफ्फतार में गाड़ी चलाते हुए वन-वे लेन में आ रहा था। तब तक मोतिहारी से बस मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही थी।जैसे ही उक्त स्थल पर बस पहूंची और चालक अपने लेन में जाने के लिए मोड़ा कि पीकप चालक ने बस के बीच पोर्सन मे ठोकर मार दिया और  घसीटने से पीकअप का चक्का फट्ट गया।

सुगौली प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी शिरीपुर पंचायत के गोपालपुर में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक पीछे की ओर चलने वाली हवा और चिंगारी के कारण छप्पर वाले घर में आग लग गई, जिसमें अचानक आग लग गई।

राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर फुलवरिया गांव में कर्ज दिए रुपये मांगने पर युवक ललित ठाकुर (40) की हत्या कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि ललित की पिटाई के बाद जहर दे दिया गया है। मामले में माधोपुर फुलवरिया गांव के मंजय कुमार व को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता रतन ठाकुर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य मोतिहारी में भतीजी के शादी समारोह में गए थे। घर पर उसके साथ ललित था। आरोपी ललित को घर से उठाकर ले गए और हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि ललित से मंजय कुमार व दिनेश राय ने रुपये कर्ज लिये थे। रुपये मांगने पर आरोपियों ने रविवार रात में मारपीट कर व जहर राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर फुलवरिया गांव निवासी ललित ठाकुर (40) की रविवार की रात हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता रतन ठाकुर ने बताया कि परिवार के सभी महिलाएं, पुरुषों मोतिहारी में भतीजी की शादी समारोह में चले गए थे। घर पर मृतक ललित ठाकुर थे। जबकि रतन ठाकुर घर के बगल में स्थित दलान में सोया हुआ था। सूचना मिलते ही मोतिहारी से परिवार के सभी लोग घर पर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गया। जिससे महौल गमगीन हो गया। सगा संबधी आस पास व गांव के महिला, पुरुषों की भीड़ मृतक के घर पर पहुंचने लगा। मृतक दो भाई में बड़ा था। छोटा भाई विनित कुमार मोतिहारी में ही रहता है। जबकि घर पर ललित ठाकुर अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक को एक 14बर्षीय पुत्र निखिल कुमार है। मृतक की पत्नी संजू देवी रोते-रोते बेहोश हो जाती थी। वहां उपस्थित महिलाओं पानी छिड़कर होश में लाता था। पत्नी, मां निर्मला देवी, पुत्र निखिल कुमार रोते बिलखते दहाड़ मार कर कह रही थी कि हमरा रजवा के दुश्मन वा मिलकर मुआ देहलक हे भगवान,अब कईसे जिबाई हे भगवान। शव से बदबू आ रही थी। पुलिस जांच कर रही है।

बगहा पुलिस जिले के 25 हजार का इनामी एक कुख्यात अपराधी को थाना के पश्चिमी सिसवा पंचायत के भुतहा बाजार से सोमवार को पहाड़पुर पुलिस ने एसटीएफ व भैरोगंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चौतरवा थाना के डोम पड़ाव गांव निवासी बुधाई राम का पुत्र रविदास राम उर्फ दास राम बताया जाता है। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के भुतहा बाजार के पास छिपे रहने की सूचना एसटीएफ द्वारा दी गई थी। जिस पर पुलिस ने जाल फैला रखा था। सोमवार को भुतहा बाजार पर तास खेलने के क्रम में पुलिस ने दबोच लिया। भैरोगंज थाने मे लूट कांड मामले सहित कई थानों का वांछित अपराधी है। जिसके गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम था। पूर्व मेंपहाड़पुर थानाध्यक्ष श्री कुमार 50 हजार के इनामी अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया था।

नकरदेई पंचायत के उमवि भकुरहियां में तीन कमरे में ही एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। का है। उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच बिना पंखे के बच्चे पसीने से तरबतर हो फर्श पर ही बैठे नजर आए। रविवार को गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर विद्यालयों में अवकाश घोषित है। लेकिन विभागीय निर्देश पर विद्यालय बंदी के बजाय उर्दू विद्यालयों में मिशन दक्ष वर्ग का संचालन किया गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक कमजोर बच्चों के लिए वर्ग कक्ष सजे थे और शिक्षक दो कमरे में करीब सौ बच्चों को पढ़ाते नजर आए। उमवि भकुरहिया उर्दू के दो कमरे में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र छात्रा पढ़ रहे थे। वहीं, बेंच डेस्क व तिरपाल के अभाव में सभी बच्चे घर से लाए बोरे चट्टी पर बैठे थे तो कुछ बच्चे बोरे चट्टी के अभाव में फर्श पर ही बैठे विद्यालय व्यवस्था को चिढ़ा रहे थे।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व स्वच्छ संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। मैपिंग के आधार पर धारा 107 में 289 लोग चिन्हित किए गए हैं। वहीं आयोग के निर्देश पर 127 द्वारा बॉन्ड भरा गया है। शेष 162 लोग पुलिस के रडार पर हैं। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर यदि शेष लोग बॉन्ड नहीं भरे तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सीसी-3 के तहत 7 व सीसी-12 के तहत 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है। बताया की कई कांडों में फरार व वांटेट अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

कोबिया मेन रोड सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए परेशानी का समय बन गया है, जबकि कोबिया सेक पिच रोड के मोड़ के पास कोरिया और छापरा की ओर जाता है। आठ किलोमीटर लंबी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे चार पहिया वाहन के लिए गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है,विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पॉवर सब स्टेशन में भीषण आग लग गई और जल्द ही आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई, जिससे चारों ओर दहशत फैल गई। घटना के बाद बिजली उप-केंद्र से बिजली की आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्टेट बैंक शाखा के बाहर, तीन चोरों ने गाँव के एक व्यक्ति से चौबीस हजार रुपये की जबरन वसूली की।पिछले महीने एक महिला से इसी तरह एक महिला ने पैंतीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।