सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक सवार के द्वारा फेंके गए 79 किलो शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस टीम करमवा रघुनाथपुर रोड में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान करमवा मुसहरी टोला के समीप एक बाइक सवार पुलिस को आता देख बाइक पर लेकर खपाने ले जा रहे शराब से भरे एक बड़े झोले को गिरा कर भाग निकला।हालांकि पुलिस टीम ने उसका पीछा किया पर बाइक सवार शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब झोले की जांच की तो उसमें 79 किलो देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जप्त कर लिया गया है। और अज्ञात बाइक सवार शराब कारोबारी पर मामला दर्ज कर धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

एनएच पर मठबनवारी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर शराब ले जा रहे तस्कर को दबोचा। होली और चुनाव के मद्दे नजर सक्रिय स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर टुनटुन कुमार कल्याणपुर का बताया गया है। जो बाइक से 92 बोतल विदेशी शराब का डिलीवरी लेकर जा रहा था। तभी पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के हत्थे चढ़ा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

होली के मौके पर स्प्रिट से डुप्लीकेट शराब निर्माण की आशंका के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिला पुलिस के सहयोग से तुरकौलिया, रघुनाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कई गांवों में शराब की तलाशी ली गयी। साथ ही माइकिंग कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा।सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को शराब सेवन के दुष्प्रभाव से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने तुरकौलिया व रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग से शंकरसरैया, जयसिंहपुर, मुंशीइनार, गदरिया, परसौना, लक्ष्मीपुर व तुरकौलिया आदि गांवों में डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज में छापेमारी की। साथ ही माइकिंग कर ग्रामीणों को शराब के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया परसौना नहर, खगनी कुंडा परती, और बेलवा चिमनी के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है। साथ ही तीन बाइक भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर उज्जैन लोहियार सिंगहा का अंचल कुमार है। जबकि छह शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी पुलिस को देखकर शराब छोड़ फरार हो गए। जिन तस्करों पर एफआईआर दर्ज हुई है इसमे शंकर सरैया परसौना के उपेंद्र यादव, दिनेश यादव, अजीत यादव, उज्जैन लोहियार सिंगहा का प्रमोद सहनी है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि खगनी कुंडा परती जगपुर के रास्ते दो बाइक पर शराब लादकर खगनी के रास्ते तस्कर जाने वाले है।

रेल पुलिस थाना परिसर में विभिन्न मामलों में पकड़ाए शराबों का विनष्टिकरण शुक्रवार को किया गया। मौके पर दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी मौजूद रहे। रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल थाना में दर्ज विभिन्न पांच मामलों में शराब जप्त की गई थी। जिसमें विदेशी शराब 37.5 लीटर और देशी शराब 8.2 लीटर सहित कुल 45.700 लीटर शराब विनष्ट किया गया। थाना परिसर में शराब विनष्टीकरण के समय एएसआई मोहम्मद मुस्तकीम और अमरजीत कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

अस्सी किलोग्राम चरस और एक किलोग्राम गज के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है । एक संयुक्त वाहन जाँच अभियान चलाया गया जिसके दौरान बाइक पर सवार दो तस्करों को पंद्रह किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है। जिसको लेकर कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व में मेहवा में सघन छापेमारी किया।जहां से 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कारोबारी मेहवा निवासी धर्मेंद्र सहनी और नन्द किशोर सहनी है।उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

सुगौली,पू च:--पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौक के समीप से कार पर ले जा रहे साढ़े तैंतालीस किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली। जिसके सत्यापन के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई के लिए सदर अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम ने मोतिहारी-बेतिया सीमा क्षेत्र के श्रीपुर में नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच किया। वाहन जांच के क्रम में एक कार पर सवार एक तस्कर को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर पश्चिम चंपारण जिला के बलथर निवासी छबीला कुमार बताया गया है। इसको लेकर पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। मामले को लेकर सदर एएसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इस संदर्भ में सुगौली थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर शिखर चौधरी,सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार,पुअनि जवाहर प्रसाद,राज किशोर सिंह, इंद्रजीत कुमार,रविन्द्र टिड्डु सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने गस्ती के दौरान बाइक सवार दो शराब कारोबारियों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस टीम सुगौली-छपरा बहास बाईपास रोड में गस्ती कर रही थी।तभी छपरा बहास की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। जो पुलिस टीम को देख बाइक गिरा भागने लगे। पुलिस टीम ने दूर तक दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। उनके बाइक की जांच की गई तो डिक्की पॉलीथिन में रखे देशी शराब से पूरा भरा था।पुलिस ने बाइक और शराब समेत दोनों को गिफ्तार कर थाना लायी।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी मेहवा के हैं।दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Transcript Unavailable.