स्थानीय रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस स्टेशन में बाल स्वास्थ्य के पर्यवेक्षक अमित कुमार और उनके सहयोगी अभिषेक कुमार, किशनगंज अरारिया जिले के बच्चे गुजरात के सूरत में एक मदरसे जा रहे थे,सुगौली में चाइल्ड हेल्प लाइन मोतिहारी जाने वाली अवध एक्सप्रेस से उतार दिया गया।

सुगौली में मोबाइल झपट कर भाग रहे दो उच्चको को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से एसएस कक्ष में रेलवे व कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों की बैठक स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य मे आ रही बाधा व उसके निराकरण पर चर्चा की गयी।एसएस ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने तथा निर्धारित समय अवधि में स्टेशन पुनर्विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक मुख्य रूप से वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित थी। बैठक में रेलवे की तरफ से वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, सिसेई विद्युत आशुतोष झा, सिसेई टेलीकॉम राजीव कुमार, सिसेई कार्य जेके वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार व निर्माण एजेंसी अद्या राज कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह व कंसल्टेंसी कंपनी के प्रभारी पीके गोयल सहयोगियों के साथ मौजूद थे।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पानी लेने के दौरान युवक घायल हो गया जिसे जीआरपी की सहायता से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली रेल पूलिस ने विभिन्न मामले में जब्त शराब को किया विनष्ट। पुलिस ने मौके पर पैंतालीस लीटर देसी शराब को नष्ट किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह व स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी ने सोमवार को अरेराज, मधुबनी व भोपतपुर रेलवे स्टेशन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास अरेराज के बरवा में किया। संसद में 25 जुलाई 1996 को विषय रेल बजट 1996-97 पर सामन्य चर्चा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा था कि बिहार के अंदर टूरिस्ट मार्ग जो है उसमें भी कहीं एक रेल लाइन बननी चाहिए। उन्होंने कहा था कि संपूर्ण बिहार के अंदर वैशाली, केसरियाऔर अरेराज ऐतिहासिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण स्थान हैं। इन पवित्र स्थानों की महिमा एवं ख्याति के कारण ही देश-विदेश से हजारों पर्यटकों का आना लगा रहता है। केसरिया व अरेराज में बिहार व पड़ोसी देश नेपाल से लाखों लोग वर्ष में कई-कई बार अपनी सोमेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक करने के लिए आते हैं। इस मार्ग में जापान 125 फीट विश्व का सबसे ऊंचा स्तूप वैशाली में ही बनवा रहा है। परन्तु इतना होने के बावजूद पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रेल सुविधा नहीं है। हाजीपुर-सुगौली वाया लालगंज- वैशाली - केसरिया- अरेराज सीधे रेल मार्ग के निर्माण से दर्जनों व्यावसायिक व ऐतिहासिक परिक्षेत्र प्रभावित होंगे। यह मार्ग वैशाली- मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण के 11 प्रखंडों से जुड़ जायेगा। इसकी आबादी लगभग 30 लाख के आसपास है।

Transcript Unavailable.

पीपराकोठी।  अपने देश में मोदी के आने के बाद भारी बदलाव दिखाई दे रहा है। घर तक सभी सुविधाएं पहुंच रही है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में मां बनने शौच के लिए शाम का इंतजार करती थी। अब मोदी जी के कारण सभी सुविधाएं घर तक पहुंच गया है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद व रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बंगरी आरओबी के शिलान्यास के अवसर पर कही।  ग्रामीणों के संघर्ष का है: ग्रामीण व भाजपा नेता टूना गिरी ने इसके लिए काफी संघर्ष किया। करीब एक वर्ष पूर्व रेलवे ने सड़क को दीवाल उठाकर सड़क को बंद कर दिया था जिसके वजह से स्थानीय लोगों ने पुरजोर मांग उठाई थी।  

बहरुपिया रेल फाटक पर 90 करोड़ की लागत से बनेगा रोड़ ओवरब्रिज सुगौली,पू.च:--पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेल मार्ग में सुगौली से सटे बहरुपिया गुमटी संख्या 178 पर रेलवे के द्वारा रोड़ ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसको लेकर समस्तीपुर डिवीजन से सुगौली पहुंचे असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर ए.के मंडल ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता किया। जिसमें उन्होंने बताया कि सुगौली स्टेशन से सटे सुगौली-बेतिया रेल मार्ग में समपार संख्या 178 पर जनहित में रोड़ ओवरब्रिज बनाया जाएगा।जिस पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे। जिसके निर्माण के लिए क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा 26 फरवरी सोमवार को इसका शिलान्यास किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि शिलान्यास के समय स्थानीय सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री सहित स्थानीय गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रोड़ ओवरब्रिज के बन जाने से दर्जनों गांव के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर स्टेशन अधीक्षक नीलमणि तिवारी,भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ,के.के सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Transcript Unavailable.