मिल्की एंटरप्राइजेज की चाय और मसाला फैक्ट्री का उद्घाटन रविवार को हुआ। इस कारखाने के उद्घाटन से सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतिहारी केंद्रीय कारा बंदियों के लिए रोज नए प्रयोग कर रहा हैं। बंदियों के खाने पीने के अलावा उनके रहने व मनोरंजन के लिए भी व्यवस्था कर रहा है। ताकि बंदी रोमांचित होकर कारा अवधि समाप्त कर पाएं। इसके लिए कारा में रेडियो-दोस्ती की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन हाल ही में किया गया है। रेडियो दोस्ती की मदद से कारा में संसिमित बंदियों को रोचक जानकारी दी जा रही है। कारा प्रागंण में एक अलग कार्यालय की व्यवस्था कर संपूर्ण उपकरणों का अधिष्ठापन किया गया है। इसमे कारा का हीं बंदी रेडियो जॉकी बनता है। रेडियो जॉकी कारा परिसर में बने कार्यालय में बंदियों के मनोरंजन, समाचार, बुद्धिवर्धक-शिक्षाज्ञान, भजन, निर्गुण आदि का प्रसारण करता है। इसके लिए कारा के सभी वार्ड व खंड में स्पीकर (डिजिटल रेडियो) के माध्यम से प्रसारण किया जाता है।

सुगौली के बगही में सांसद डा.संजय जायसवाल ने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

Transcript Unavailable.

लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को समझा कर लंबित मुकदमों का निपटारा करने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है।पक्षकारों का संपर्क और भरोसा अपने वकीलों पर ही होता है और उनके सही परामर्शों से ही वह आगे की लड़ाई जारी रखें या आपसी सुलह समझौता कर मुकदमे से निजात पा लें। उक्त बातें विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज देवराज त्रिपाठी ने व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। प्राधिकार के उपाध्यक्ष डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र, वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी, विधिक संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीमा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव सह अपर न्यायाधीश अरुण कुमार सिन्हा ने किया।

सुगौली,पू च:--सुगौली एचपीसीएल प्लांट में लग रहे नए इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।बुधवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी बेतिया में एक आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने 12 हजार 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमे 172 करोड़ 10 लाख की लागत से सुगौली और लौरिया में लगने वाले इथेनॉल प्लांट का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित एचबीएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी प्रणय कुमार ने बताया ये इथेनॉल प्लांट अनाज आधार्रित है।इनसे ऊर्जा का नवीकरण भी होगा और आर्थिक विकास और कृषि के क्षेत्र में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा।लगातार विकास की दिशा में एक मंच पर आए उधोग जगत और सरकार के आने से पता चलता है कि दोनों मिल कर देश के विकास के लिए कैसे काम कर रहे हैं।इस इथेनॉल इकाई के लगने से इथेनॉल उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी,देश मे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता बढ़ेंगी।उन्होंने बताया कि यह शिलान्यास समारोह देश के लिए बढ़ते कदम का प्रतीक है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इकाई में लग रहे नए इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुधवार को बेतिया में हो रहै आम सभा में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए इकाई के प्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा सूचित किया गया है कि आगामी 6 फरवरी बुधवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे।जिसमे प्रधानमंत्री करोड़ों की योजनाओं के साथ सुगौली और लौरिया एचपीसीएल इकाई में 256 करोड़ की लागत से लग रहे इथेनॉल प्लांट का रिमोट कंट्रोल द्वारा शिलान्यास करेंगे। जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 हजार लीटर होंगी।जिससे इकाई क्षेत्र में किसान और व्यवसायी और लोगों को रोजगार मिलेगा।जीएम श्री दीक्षित ने इसको लेकर किसानों से अनुरोध किया है कि वे लोग प्रधानमत्री के कार्यक्रम में पहुंच कर उनकी बातों को सुन कर लाभान्वित हों।उन्होंने बताया कि एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड,सुगौली में मक्का और धान आधारित एथोनोल प्रसंस्करण पर आधार्रित होगा।जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

Transcript Unavailable.