लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को समझा कर लंबित मुकदमों का निपटारा करने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है।पक्षकारों का संपर्क और भरोसा अपने वकीलों पर ही होता है और उनके सही परामर्शों से ही वह आगे की लड़ाई जारी रखें या आपसी सुलह समझौता कर मुकदमे से निजात पा लें। उक्त बातें विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज देवराज त्रिपाठी ने व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। प्राधिकार के उपाध्यक्ष डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र, वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी, विधिक संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीमा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव सह अपर न्यायाधीश अरुण कुमार सिन्हा ने किया।