Transcript Unavailable.

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

-खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट -पूरे घर में लगी भीषण आग -हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे  -दो की हालत नाजुक 

तेल टैंकर पलटा चालक ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। लेकिन आस-पास के लोगों ने इसका जम कर फायदा उठाया और मन भर तेल लुटा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली थाना फायर कर्मियों की टीम ने बंगरा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के समक्ष किया मॉक ड्रील,बताए आग बुझाने के तरीके।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि एमएपीएल दक्षिण एशिया की पहली ट्रांस- नेशनल पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन बन गई है जो मोतिहारी में एक साथ डिलीवरी के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी रिफाइनरी से नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अमलेखगंज टर्मिनल तक पेट्रोलियम उत्पादों को ले जाती है। उत्तर बिहार क्षेत्र की मांगों को पूरा करने के लिए आईओसीएल द्वारा मोतिहारी में एमएपीएल पाइपलाइन के साथ एक पेट्रोलियम उत्पाद टर्मिनल और एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है। नेपाल के लिए पाइपलाइन सहित पूरी परियोजना में 56 एकड़ के स्टेशन क्षेत्र के साथ लगभग 1600 करोड़ रुपये कुल लागत की परिकल्पना की गई है। इस परियोजना से जुड़े सभी उत्पादों की डिलीवरी अप्रैल 2023 के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। आईओसीएल मोतिहारी स्टेशन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वर्ष 1959 में स्थापित पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत सबसे बड़े महारत्न सार्वजनिक उपक्रम में से एक है। भारत व नेपाल के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन के अनुसार मोतिहारी अमलेखगंज तेल पाइपलाइन परियोजना आईओसीएल को प्रदान की गई थी जिसका काम जुलाई 2019 में पूरा कर लिया गया था। 19 जुलाई 2019 को भारत के पीएम और नेपाल के पीएम द्वारा वीसी के जरिए उद्घाटन किया गया था।

सुगौली एचपीसीएल बायो फ्यूल्स की इकाई ने 4 मार्च को मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमरूल आलम जानकारी दे रहे हैं की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत महिलाओं की मदद और उन्हें कई स्वास्थ्य संबन्धी परेशानियों से बचाने के लिए की थी। लेकिन अब फिर से एक बड़ी आबादी चूल्हे की ओर अपना रुख कर रही है। क्योंकि गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोग अब गैस रिफिल करवाने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं।केंद्र सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार आठ करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन धरातल पर इस योजना का लाभ कितने लोग ले रहे हैं। यह तो गरीब परिवार के लोग ही समझ पा रहे हैं

Transcript Unavailable.

कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में बने गोवर्धन गैस प्लांट का विधायक ने किया उद्घाटन कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड अंतर्गत मच्छरगावा पंचायत में 49 लाख के लागत से निर्मित गोवर्धन गैस प्लांट ,7 लाख की लागत से कचरा प्रबंधन इकाई ,मनरेगा से निर्मित पोखर आदि का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव और मुखिया पूनम देवी द्वारा फीता काट कर किया गया।बता दे कि इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विगत 15 फरवरी को मच्छरगवां आकर करना था।लेकिन कार्यक्रम स्थगित होने के कारण नही हो सका। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मैं अपने निजी कोष से दस लाख रुपए इस कैंपस के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए देने की धोषणा की। बिहार सरकार द्वारा सभी विभागों में चौतरफा विकास हो रहा है। मौके पर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीओ निदेशक मेघा कश्यप,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमीप उपाध्धय,बीडीओ सरीना आजाद,सीओ निरंजन कुमार मिश्रा,कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार,मुखिया पति अनिल सिंह,राजद नेता लखींद्र यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास,विजय यादव,रामबाबू यादव,ओसियर प्रसाद,संदीप सिंह,मोहन पटेल, बागड़ कुशवाहा, ईनरलाल यादव,एस्महम्मद मिया, बृज मिश्र,गुड्डू यादव,रविंद्र यादव,अरुण जेटली सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।