बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

सुगौली निर्मल कुमार, सहायक निदेशक, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय, मुज़फ़्फ़रपुर से अधिकारियों के साथ भट्टा पंचायत के दमदुमा पहुंचे जहाँ वे स्थानीय किसान विद्यानंद प्रसाद के गेहूँ के खेत में पहुँचे और फसल की कटाई की। इस दौरान, औसत क्षेत्र को मापकर गेहूं की कटाई की गई, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मुर्गीपालन में रानी खेत बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा कृषि में ड्रोन के लाभ तथा उपयोग के बारे में जानकारियाँ दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

Transcript Unavailable.

सुगौली स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इकाई में लग रहे नए इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुधवार को बेतिया में हो रहै आम सभा में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए इकाई के प्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा सूचित किया गया है कि आगामी 6 फरवरी बुधवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे।जिसमे प्रधानमंत्री करोड़ों की योजनाओं के साथ सुगौली और लौरिया एचपीसीएल इकाई में 256 करोड़ की लागत से लग रहे इथेनॉल प्लांट का रिमोट कंट्रोल द्वारा शिलान्यास करेंगे। जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 हजार लीटर होंगी।जिससे इकाई क्षेत्र में किसान और व्यवसायी और लोगों को रोजगार मिलेगा।जीएम श्री दीक्षित ने इसको लेकर किसानों से अनुरोध किया है कि वे लोग प्रधानमत्री के कार्यक्रम में पहुंच कर उनकी बातों को सुन कर लाभान्वित हों।उन्होंने बताया कि एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड,सुगौली में मक्का और धान आधारित एथोनोल प्रसंस्करण पर आधार्रित होगा।जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

आयरन व जिंकयुक्त राजेन्द्र गेहूं-3 की खेती पहाड़पुर प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंडों में करा कर किसानों को उक्त गेहूं में मिलने वाली विशेष पोषक तत्वों से स्वास्थ्य लाभ के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रति कृषि विज्ञान केंद्र परसौनी के मृदा विशेषज्ञ डॉ आशीष राय आदि द्वारा किसानों को जागरूक किया गया। यह गेहूं जिंक व आयरन की कमी से होने वाले कुपोषण को बच्चों और महिलाओं में दूर करने की क्षमता रखता है। यह पुरुषों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इस प्रभेद में बीमारियां भी कम लगती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यह गेहूं 125-130 दिनों में तैयार होने वाली इस प्रभेद की उपज क्षमता 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इसमें जिंक 43 पीपीएम एवं आयरन की मात्रा 42 पीपीएम है। इसका सेवन लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।

पिछले 10 सालों में गेहूं की एमएसपी में महज 800 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एमएसपी में शामिल किया गया है। जबकि इसका बड़ा हिस्सा धान और गेहूं के हिस्से में जाता है, यह हाल तब है जबकि महज कुछ प्रतिशत बड़े किसान ही अपनी फसल एमएसपी पर बेच पाते हैं। एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढ़ंग से बंया करत है, 2013-14 में एक आम परिवार की मासिक 6426 रुपये थी, जबकि 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपये हो गई। उसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिए इससे पता लगाना मुश्किल है कि वास्तवितक स्थिति क्या है। दोस्तों आपको सरकार के दावें कितने सच लगते हैं। क्या आप भी मानते हैं कि देश में गरीबी कम हुई है? क्या आपको अपने आसपास गरीब लोग नहीं दिखते हैं, क्या आपके खुद के घर का खर्च बिना सोचे बिचारे पूरे हो जाते हैं? इन सब सरकारी बातों का सच क्या है बताइये ग्रामवाणी पर अपनी राय को रिकॉर्ड करके