आदापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के कटकेनवा गांव की सरेह से पेड़ से लटके एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। रविवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने एक पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव देखा। इसकी सूचना लोगों ने सबसे पहले दरपा पुलिस को दी।

तुरकौलिया के बिजुलपुर पंचायत के खगनी में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी ने एक गरीब के आशियाने को जलाकर राख कर दिया। दो झोपड़ीनुमा घर जला है। अग्निपीड़ित खगनी के यादोलाल महतो है।

भारत नेपाल सीमा से लगे नेपाल के वीरगंज महानगर पालिका के वार्ड 17 स्थित सिवान टोला में आयोजित महावीरी झंडा मेले में शनिवार रात नाच को लेकर पुलिस व स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद नेपाल पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ फायरिंग कर दी और अश्रु गैस के गोले छोड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस ने पांच राउंड गोली चलाई। अचानक हुई इस करवाई से भगदड़ मच गई।

बिहार ताइक्वांडो टीम में साक्षी जियाना और खुशबू का हुआ चयन -कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार  सरकार द्वारा 25 से 28 नवंबर को बेगुसराय में चल रहे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विद्यालय (बालिका)खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन  -पूर्वी चंपारण के ताइक्वांडो खिलाड़ी जियाना पटेल अंडर14 वर्ग में स्वर्ण पदक , साक्षी कुमारी अंडर19 व खुशबू कुमारी अंडर19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

-पीपराकोठी मुखिया संघ के अध्यक्ष बने हेमंत -स्वागत होटल में हुई बैठक -पुराने संघ के जगह नए सिरे से संघ का हुआ गठन -सर्वसम्मति से वीरछापरा पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार को चुना गया अध्यक्ष  -उपाध्यक्ष सविला खातून, जबकि सचिव बने संतोष कुमार शर्मा -कोषाध्यक्ष के पद पर उपेंद्र पासवान को चुना गया 

-कल्याणपुर में प्रखंड के डाटा ऑपरेटर को गोली मार लूट व अन्य लूट मामले में शामिल नौ युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  - जिसमें चार नाबालिग है -बदमाशों से पिस्टल, कारतूस, मादक पदार्थ, लूट के सेलफोन, टैब आदि किया गया बरामद

-पीपराकोठी हरपुर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा -कलश शोभा यात्रा में महिला, पुरुष व कुंवारी कन्याओं ने गाजे-बाजे साथ मतवाली मन से कलश में भरी जल  -शोभा यात्रा में श्रद्धालु पूरी तरह भक्ति के सागर में डूबे नजर आए

-महिला की गला दबा हत्या -पीपराकोठी दक्षिण देकहा के बेला स्थित धनवती नदी के समीप हुआ महिला का शव बरामद -मृतका की पहचान रामगढ़ महुअवा के उपेंद्र सहनी की पत्नी निशा देवी के रूप में हुई

-विद्यालय ई-शिक्षा कोष पर दर्ज होगी खेल सामग्री की रिपोर्ट  -इसके लिए विभाग ने जारी किया निर्देश -इसमें प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार प्रति स्कूल, मध्य विद्यालय को दस हजार प्रति स्कूल और उच्च माध्यमिक विद्यालय को 25 हजार प्रति विद्यालय की दर से दी गयी थी राशि

-पर्व के बाद काम पर जाने को बसों में बढ़ी भीड़  -छठ व दीपावली के बाद काम पर वापस जाने को लेकर बसों में बढ़ी भीड़ से यात्री हुए हलकान -दिल्ली व अन्य महानगरों में काम पर लौट रहे यात्रियों की बढ़ी आवाजाही से बस मालिकों के चेहरे खिले -यात्रियों से दो से ढाई हजार अवैध भाड़ा वसूला जा रहा