भुईया महाराज सबरी माता पूजा महोत्सव आज, तैयारी पूरी -पीपराकोठी के झखरा बलुआ गांव में जिला प्रशासन द्वारा को भुईया महाराज सबरी माता पूजा महोत्सव का होगा आयोजन - कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी -व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह होंगे मुख्य अतिथि

-तुरकौलिया में नेपाल के युवक को मारपीट कर 60 हजार रूपया व मोबाइल छीना। -छठ पूजा देखने ससुराल आया नेपाली  युवक। -जख्मी युवक शहर के एक निजी अस्पताल में है भर्ती। -मामले में जख्मी युवक की सास ने तुरकौलिया थाना में दर्ज कराई एफआईआर, छह नामजद। -तुरकौलिया के बेलवा राय तिवारी टोला है जख्मी युवक का ससुराल।

-कोटवा के बेलवा चौक के समीप प्लाई वुड के नजदीक दो बाइक की टक्कर, -एक महिला की हुई मौत -कोटवा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतीहारी भेजा।

-जिले के 1448 आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को विभाग ने किया चयनमुक्त। -चयनमुक्त होने वाले में सर्वाधिक मोतीहारी ग्रामीण परियोजना की सेविका/सहायिका है शामिल। -हड़ताल से वापस नहीं आने पर संबंधित सीडीपीओ ने किया था करवाई की अनुशंसा। -डीपीओ कविता कुमारी ने किया है करवाई। चयन मुक्त प्रखंडों में केसरिया, चकिया, मोतिहारी ग्रामीण और पीपराकोठी है शामिल 

-जयपुर से घर लौट रहे इंजीनियरिंग के छात्र को नशीला पदार्थ पिलाकर लुटा। -ओम साई राम बस के कंडक्टर व उसके साथियों पर लगा है आरोप। -मामले में पीड़ित छात्र ने दर्ज कराया एफआईआर। -लूट के शिकार छात्र पहाड़पुर के स्वर्गीय प्रभात सिंह का पुत्र है अभिषेक कुमार।

-ट्रक ने वृद्ध को कुचला, हुई मौत -अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर संग्रामपुर सीएचसी के समीप की है घटना  -मृतक नागा राय(80) बताया गया है  मंगलापुर का 

-रक्सौल में नकली नोटों के साथ एक धराया -मकवानपुर के हेतौडा में 10हजार रुपए नकली नेपाली नोट समेत एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार -रातों माटी चेक पोस्ट पर एक स्कूटर से हुई बरामदगी -500 रुपए के 20नकली नोट हुआ है बरामद हुए

-गैस रिसाव से लगी आग की लपट में आने वाली महिला की हुई मौत -झुलसी महिला की पहचान पलनवा के अच्छेलाल साह की पत्नी गंगा मति देवी(45) के रूप में हुई -इलाज के दौरान बेतिया एम जे के हॉस्पिटल में हुई मौत

-सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की हुई मोतिहारी कोर्ट में पेशी -पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था कोर्ट परिसर -ओसामा पर बहनोई के भाइयों के बीच संपत्ति विवाद में कारबाइन व पिस्टल से फायरिंग करने, तोड़फोड़ व एक करोड़ रंगदारी मांगने का है आरोप

-नदी के सोता से शव हुआ बरामद -संग्रामपुर गंडक नदी की सोता से एक क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद -नही हो सकी है शव की पहचान -किसी पुरुष का बताया जाता है शव