-सरकारी बस ने युवक को कुचला, हुई मौत -रक्सौल शहर के कोइरीयाटोला अम्बेडकर चौक के पास की है घटना -ललन यादव मजदूरी कर लौट रहा था साइकिल से

-विभिन्न मांगों के समर्थन में रसोईया कर्मचारी संघ ने निकाला जुलस -नगर भवन से निकलकर डीईओ कार्यालय पहुंचा जुलूस -डीईओ कार्यालय से जुलूस कचहरी गोलंबर पहुंच सभा में हो गई तब्दील  -संघ ने सरकार से 12 महीने का भुगतान प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में करने, एमडीएम रसोईयों की सेवा को नियमित करने सहित कई मांग किए

-बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई शुरू -इसके लिए डीईओ के चैंबर व एक अन्य कमरे में काउंसिलिंग की की गई है व्यवस्था -डीईओ संजय कुमार खुद काउंसिलिंग की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

-चाकू मार वृद्ध की हत्या -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव जी है घटना -मृतक वासुदेव प्रसाद कुशवाहा बताया गया है 63 का

-कार-बाइक टक्कर में दो घायल -एक की स्थिति गंभीर, हुआ रेफर -मोतिहारी-कोटवा बाईपास पर शंकरसरैया चौक की है घटना -तुरकौलिया के बताए जाते है घायल -ग्रामीणों ने चालक सहित कार को पकड़ा

-घोड़ासहन में एक बाइक पर गिरा हाई वोल्टेज का तार -धुधुकर जल कर खाक हो गई बाइक -घटना में बाइक सवार बाल बाल बचा -क्षेत्र में दहशत -बिजली विभाग की उदासीनता हुई उजागर

-करंट लगने से मजदूर की मौत -घोड़ासहन शहर के वीरता टोला स्थित गांधी चौक की है घटना -मृतक एक निजी विद्यालय में भवन निर्माण कार्य में लगा था। इसी क्रम में बिजली की चपेट में आया और इहलीला समाप्त हो गई -झंझरा ग्राम निवासी रामनाथ साह का 19 वर्षीय पुत्र ताराचंद कुमार बताया गया है मृतक

 -अज्ञात वाहन ने बच्चे को कुचला, हुई मौत -हरसिद्धि के उज्जैनलोहियार बच्चा लाल सहनी के 12 वर्षीय पुत्र राजा बाबू कुमार बताया गया है -किशोर अपने घर के सामने ही सड़क पर खेल रहा था -तभी ज्ञात वाहन ने उसे कुचल फरार हो गया

-मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का हुआ समापन -पीपराकोठी एसएसबी के मैदान में भाजपा द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का हुआ समापन  -कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, व विशिष्ट अतिथि थे पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार 

पीपराकोठी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन दौड़ आयोजित -मॉडल स्कूल के मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं बुनियादी विद्यालय के छात्राओं ने लिया  भाग -मैराथन दौड़ का शुभारंभ बीडीओ मोहिनी कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना