रामनवमी के मद्देनजर सुगौली में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

रामनवमी उत्सव के लिए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक, जो पुलिस अधिकारियों और दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ थे, ने कहा कि जवानों की फ्लैग रूट टीम पुलिस स्टेशन से पुलिस स्टेशन के बाहर बाजार की मुख्य सड़क तक, बस स्टैंड से स्टेशन रोड तक गई, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली के माधोपुर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा निकाली गई। माधवपुर शिव मंदिर में नौ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठान की स्थापना के लिए जल यात्रा निकाली गई तीन दिवसीय जग की शुरुआत प्राण प्रतिष्ठान के साथ की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जल यात्रा माधवपुर से शुरू हुई और विभिन्न गांवों का दौरा किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली के श्रीपुर में वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। सुगौली प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी शिरीपुर पंचायत के शिरीपुर चौक पर आयोजित बसंतिक दुर्गा पूजा को खुशी के माहौल में निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जहाँ विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रियों का स्वागत किया गया, वहीं कलश यात्रा अमोआ टीले तक पहुँच गई जहाँ दीदी को विधिवत पानी से भर दिया गया।

पूजा स्थल से जुलूस के साथ शुरू हुई जल यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। कुरुक्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया, जय मातादी जय अंदुरगे का गुस्सैल जुलूस अमुआ मान पहुँचा जहाँ प्रार्थना करने के बाद जलभरी की गई।

प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर गांव से सोमवार को जय श्री राम के नारों के बीच निकाली गई कलश यात्रा। श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जीतपुर, बेला, भवानीपुर, बहुरीटोला गांव के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से 5 किलोमीटर की दूरी जयकारा लगाते हुए पैदल चल कर तियार व यमुनी नदी के संगम तट पर गोलपकड़िया पहुंचे। जयकारे की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। संगम तट पर वैदिक मंत्रोचारण के बाद जल लेकर यज्ञ स्थल के लिए चले। यज्ञ समिति के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि कथावाचक डॉ. एन. कुमार दीपक के अलावा काशी मथुरा से आए विद्वानों के प्रवचन से क्षेत्र के लोग आनंदित होंगे। यज्ञ के आचार्य श्री श्री 108 भगवान दास जी महाराज है।

कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मुसहरिया गांव में आयोजित महा विष्णु यज्ञ के प्रथम दिन रविवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा मे गांव सहित इलाके के गांवों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मुसहरिया से निकलकर कुण्डवा चैनपुर, बजरंग चौक होते हुए नेपाल के महुलिया पहुंची जहाँ पर लोगो ने पुष्प वर्षा कर कलशयात्रा का स्वागत किया।उसके बाद यात्रा औरैया होते हुए बनजरहा बकेआ नदी के घाट पर यात्रा पहुंची।घाट पर पहले नदी का विधिवत पूजन कर कलश मे जल भर श्रद्धालु पुन यज्ञ स्थल पर वापस आये।

सुगौली, पू.च: बिहार की स्थापना दिवस को लेकर प्रखंड के विद्यालयों में स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। और बिहार के इतिहास के गौरव गाथा की चर्चा की गई। विद्यालयों में छात्रों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बिहार के ऐतिहासिक महत्व का चित्रण किया। विद्यालय परिसर में रंगोली बनाई गई। वहीं कई विद्यालयों में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र और छात्राओं ने डांस प्रतियोगिता किया। गीत गाए और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम किए गए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव ने बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल सुगाव,चैनपुर और रौशनपूर सहित अन्य उत्क्रमित मध्य विद्यालयों,प्राथमिक विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से श्याम परिवार के तत्वावधान में भव्य निशान यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में करीब एक हजार निशान यात्रियों ने भाग लिया। शहर के विभिन्न हिस्सों में निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई।निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से निकल कर केसरिया रोड, मोतिहारी रोड, साहेबगंज रोड, मुजफ्फरपुर रोड होते हुए पुन मारवाड़ी धर्मशाला पहुंच कर संपन्न हुई।शोभा यात्रा में सबसे आगे घोड़ा बैंड-बाजे इत्यादि थे।इस दौरान सुसज्जित रथ पर सजी श्री श्याम प्रभु की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।संध्या में श्याम प्रभु के अद्भुत शृंगार के बीच बाहर से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी।सभी निशानों को श्याम परिवार मारवाड़ी धर्मशाला में प्रस्तावित मंदिर परिसर में रखा गया।इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। श्याम परिवार के सदस्यों ने इस वर्ष श्याम बाबा के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने का संकल्प लिया ।

खाटू श्याम की शोभा यात्रा बुधवार को शहर के मुखबाजार में राज कृष्ण ठाकुरबाड़ी मठ के परिसर से निकाली गई श्री श्याम वर्तिकोत्सव के अवसर पर श्याम परिवार द्वारा भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।