खाटू श्याम की शोभा यात्रा बुधवार को शहर के मुखबाजार में राज कृष्ण ठाकुरबाड़ी मठ के परिसर से निकाली गई श्री श्याम वर्तिकोत्सव के अवसर पर श्याम परिवार द्वारा भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

होली पर्व के पूर्व खाटु श्याम बाबा की निकाली गई शोभा यात्रा।बडी संख्या मे लोग हुए शामिल। सुगौली,पू च:--राधे कृष्ण मठ के प्रांगण से बुधवार को खाटु श्याम की शोभा यात्रा निकाली गयी।जो मुख्य पथ से होते हुए थाना गेट पहुचा,जहां से थाना गेट से होकर अशोक वस्त्रालय गल्ली होकर बजरंगधाम चौक होते हुए नायक गल्ली होकर पुन: राधे कृष्ण ठाकुरबाढी मठ प्रांगण पहुंचा।जहां श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की पुजा-अर्चना की।इस शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के नारे लगा रहे थे।बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई।जहां लोगों ने रंग गुलाल लगा कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।इस शोभा यात्रा में बाहर से आए कलाकारों द्वारा कोई हनुमान,तो कोई जामवंत के रूप मे विराजमान थे।मौके पर दीनबंधु मोदी,सुरेश मोदी,कन्हैया शर्मा,टिकू शर्मा,अभिषेक मोदी,विशम्भर अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,श्रवण खंडेलवाल,दीपक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल थे।

आगामी पर्व को लेकर पुलिस ने सुगौली में फ्लैग मार्च किया।

सुगौली में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला,वाहनों की जांच।

Transcript Unavailable.

संग्रामपुर प्रखण्ड के बरवा पंचायत बाबू टोला वार्ड-6 में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा में सैकड़ो कुवांरी कन्याओ ने श्रद्धालुओं के साथ गण्डक नदी के पुछरिया घाट पर पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ के लिए कलश में जल भरा। मुख्य यजमान सह उप मुखिया संजीव सिंह ने बताया कि यज्ञ तीन दिनों तक चलेगा। इसमें यज्ञ के अंतिम दिन 13 मार्च को लगभग दस हजार श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई हैं।

बनकटवा के राममनोहर लोहिया मैदान में आयोजित दस दिवसीय विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा रविवार को निकला गया। कलश यात्रा में बनकटवा, जितना, झझरा, बड़हरवा, तथा धेनूखी बलुआ गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु बनकटवा से 8 किलोमीटर की दूरी जयकारा लगाते हुये पैदल चल कर तियर और यमुनी नदी के संगम तट पर गोलापकड़िया पहुंचे। जयकारे की गूंज से पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। संगम तट पर वैदिक मन्त्रोचारण के बाद जल लेकार यज्ञ स्थल के लिये चले। दूरी होने के कारण कोदरकट, सेमरी पकही व गोलापकड़िया में श्रद्धालु ग्रामीणों द्वारा जगह जगह फल पानी का व्यवस्था किया गया था। यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल साह ने बताया कि यज्ञ के आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी तथा रवि तिवारी शांडिल्य है। रात के समय वृंदावन का रासलीला तथा दिन में दो बजे के बाद वृंदावन की कथावाचक पूजा श्रीवास्तव भक्तों को अपने प्रवचन से मंत्रमुग्ध करेगी

Transcript Unavailable.

महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर नगर परिक्रमा के साथ अरेराज के सड़कों पर गुरुवार शिव दरबार की आकर्षक झांकी के साथ मन्दिर प्रबंधन की ओर स ेनिकाले गए शिव की बारात में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार शोभायात्रा को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मार्ग प्रशस्त करने को लेकर सक्रिय देखा गया। चली आ रही परम्परा के अनुरूप इस साल भी महामण्डलेश्वर व सोमेश्वरपीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि महाराज के नेतृत्व में भक्तों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा तीर्थयात्रियों व नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।गाजे बाजे व घोड़ा लश्कर के साथ सोमेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत पूजन सम्पन्न करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जो मन्दिर के मुख्य मार्ग से मुख्य चौक, हरदिया चौक ,योगियार कालीमंदिर होते हुए पुन सोमेश्वरनाथ के दरबार में पहुचकर समाप्त हुई।

Transcript Unavailable.