सुगौली,पू च:--प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुगौली सेवा केंद्र द्वारा 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में लक्ष्मी नारायण,भारत माता एवं शंकर जी की चैतन्य झांकी सजायी गई थी।झांकी मे आकर्षक शिवलिंग भी सजाया गया था।झांकी एवं शोभा यात्रा का शुभारंभ जिले की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने की। उक्त्त अवसर पर मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा, सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नूतन, सुगौली सेवा केंद्र प्रभारी बीके रामाधार,बीके मीणा खंडेलवाल,मीडिया प्रभारी बीके श्याम किशोर सर्राफ मुख्य रूप से शामिल थे।शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में बीके मीना दीदी ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव बाबा का अवतरण हीं शिव जयंती है। चूंकि वे अशरीरी अभोक्ता एवं अजन्मा है। इसलिए उनका अवतरण साधारण तन में होता है। उन्होंने कहा कि वे भारत की भूमि पर ही प्रत्येक 5 हजार वर्ष के अंतराल पर अवतरित होकर पतित दुनिया को पावन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जन्म मरण के चक्कर में आने से आत्माओं का पावर कमजोर हो जाता है। इसी समय को धर्म ग्लानि का समय भी कहते हैं।गीता ग्रंथ में बताए धर्मग्लानि के समय उनका अवतरण होता है। भारत की भूमि पर शिव बाबा का अवतरण 88 वर्ष पूर्व हुआ और उनके द्वारा नई दुनिया का जो निर्माण कार्य चल रहा है वह अब बिल्कुल अंतिम चरण में है। सभी आत्माओं के लिए अभी अवसर है परमात्मा से संबंध जोड़कर उनसे अपार शक्ति और गुण प्राप्त कर सकते हैं।उक्त अवसर पर मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि नारी को शिव शक्ति कहा गया है और आज विश्व मे एकमात्र ब्रह्माकुमारी संस्था है।जिसका नेतृत्व नारी शक्ति के हाथों में है। बीके नूतन बहन ने शोभायात्रा में शामिल सभी भाई बहनों को तिलक लगाया।शोभायात्रा का मुख्य नारा था जागो जागो भारतवासी भारत में भगवान आया। शोभायात्रा में सुगौली सेवा केंद्र के भाई बहनों के अलावा माउंट आबू से विशेष रूप से पधारे भाई शामिल थे। साथ-साथ मोतिहारी, हरसिद्धि ,गायघाट,अरेराज आदि सेवा केंद्रो के भाई-बहन शामिल हुए। शोभायात्रा में बहने माथे पर कलश लिए हुई थी। यह यात्रा सुगौली के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस सेवा केंद्र पहूंची जहां पर वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया तथा सभी भाई बहनों से संकल्प कराया कि जीवन में किसी भी तरह का कोई गलत कार्य नहीं करेंगे,किसी प्रकार का व्यसन नहीं लेंगे,न किसी को दुख देंगे ना दुख लेंगे,सभी के लिए शुभ भावना एवं शुभकामनाएं रखेंगे। झंडोतोलन के पूर्व मुरली वर्ग चला जिसमें परमात्मा का महावाक्य मुरली पढ़ी गई।कार्यक्रम में बीके शिवनारायण भाई ,बीके बंशीधर भाई,बीके वीरेंद्र भाई,शंभू भाई, राम इकबाल भाई, शत्रुघ्न भाई, शुभलाल भाई ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

रामगढ़वा में 11 दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को रामगढ़वा बाजार के रामजानकी मठ से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्याओं व सात यजमानों के साधु संत विद्वान पंडित व हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ के मुख्य आचार्य प्रो पंडित सतदेव मिश्रा ने बताया कि इस रामजानकी मठ का इतिहास प्राचीन कालीन से रहा है। जिसमें ठाकुर जी की पूजा सदियों से होती आ रही है। इस मठ परिसर में पूर्व से एक शिव मंदिर स्थापित था जो जीर्ण शीर्ण हो चुका था। इस कारण पुन नव निर्मित शिव मंदिर बनाकर भगवान शिव जी की लिंग को स्थापित करने के लिए रुद्र महायज्ञ करना अनिवार्य होता है।

सुगौली में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में रहे श्रद्धालु सुगौली,पू.च:--प्रखंड के सुकुल पाकड़ पंचायत के हनुमान नगर मंदिर में राम जानकी हनुमान नगर में शिवलिंग स्थापित करने को लेकर निकाली गई कलश यात्रा। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कलश यात्रा में कमिटी के तरफ से श्रद्धालुओं सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। यह शुभ यात्रा मंदिर के निवेदक झकड़ साह की अध्यक्षता में हुई। कलश यात्रा बेलवतिया हनुमान नगर से होते डुमरी,शिवालय मंदिर पहुंची फिर वहां से कानू टोला होते हुए देवान चौक गोलम्बर पहुंची और नगर भ्रमण करते हुए वापस सिकरहना नदी पहुंच कर आचार्य देवदत्त पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराया गया। ढोल,नगाड़े एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे। पूरा माहौल भक्तिमय था। निवेदक झकड साह ने बताया कि 20 फरवरी मंगलवार को सुबह नगर भ्रमण किया जायेगा। श्री साह ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला और पुरुष इस शुभ कार्य में पहुंच कर हिस्सा लें। मौके पर पन्ना लाल साह,मनोज कुमार गुप्ता,राजेन्द्र सिंह,मंगरु साह,दुखी लाल साह,अभय साह,विक्रमा साह सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

सुगौली के बेलवतिया में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लास माहौल में निकला कलशयात्रा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मधुरापुर पंचायत के रामकरण पकड़ी शिव मंदिर स्थान पर आयोजित सत चंडी महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ 10 फरवरी से 18 षरवरी तक आयोजित होना है। इस कार्य में शनिवार को जल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 3000 से ज्यादा महिला भक्त जनों ने सर पर कलश लेकर महायज्ञ स्थल से पैदल चलते हुए चकिया बूढ़ी गंडक नदी बारा घाट के तट पहुंच कर पूजन के लिए जल कलश में भरकर भगवान के भक्ति गीत पर झूमते हुए वापस यज्ञस्थल पहुंचे। इस अवसर पर अयोध्या से पधारे दशरथ महल के महाराज राज मंगल दास के सानिध्य में पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी सरकार की गारंटी रथ बुधवार को बलुआ चौक पहुँचा। यात्रा को संबोधित करते हुए उपमहापौर डॉ लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी रथ में कार्यक्रम स्थल पर ही भारत सरकार व बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ घर तक इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। आज लगभग एक हजार लोगों ने यहां पंजीकरण कराए व योजनाओं का लाभ लिया। उपमहापौर ने बताया कि 8 फरवरी को बंजरिया मंदिर के बगल में सुबह 1030 बजे, 130 बजे शहर के जानपुल चौक, 9 फरवरी को हरदिया में सुबह 1030 बजे व कुंआरी देवी चौक पर 130 बजे, 10 फरवरी को बरकुरवा में 1030 बजे व मिशन चौक पर 130 बजे, 11 फरवरी को 1030 बजे एलएनडी कॉलेज के पास, 130 बजे बड़ा बरियापुर व 12 फरवरी को गौरीशंकर स्कूल के पास सुबह 1030 बजे मोदी सरकार की गारंटी रथ पहुंचेगा।

राजू सिंह / मोबाइल वाणी /घोड़ासहन। आज बुधवार को अटल सभागार घोड़ासहन में बीजेपी के सांगठनिक जिला ढाका के घोड़ासहन मंडल में आयोजित गाँव चलो अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। मंडल स्तरीय बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभु नारायण ने कहा कि अपने सभी कार्यकता को तीन दिन यानि 09, 10 और 11 फरवरी को अपने आवंटित बुथ पर प्रवास कर संगठन को मजबूत करने का काम करना है। साथ ही केन्द्र सरकार के योजनाओं से वंचित लाभार्थी को लाभ दिलाने का भी कार्य करना है। सभी योग्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार के योजना का लाभ मिल सके। अभी पूरा देश राममय है और देश विकास एवं प्रगति की नित्य नई ऊँचाइयों को छू रहा है। देश के प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार समझ कर बिना थके बिना रुके लगातार देश की सेवा में लगे है, जो अकल्पनीय है और देश निश्चित विकसित होगा। जिसमें हम सभी देशवासियों को अपनी अपनी भागीदारी देने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में ह्रदय गति रुकने से मृत घोड़ासहन मंडल के महामंत्री स्व० अरुण पांडेय जी को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नागमणि सिंह तथा सञ्चालन बीजेपी नेता प्रभु नारायण ने की। मौके पर विधानसभा विस्तारक अमरेश जी, शम्भू सिंह, रामाकान्त गुप्ता, दीपू कुशवाहा, रणविजय सिंह, आकाश कुमार, नवीन सिंह बघेला, अशोक कुमार, डा विजय कुमार सोनी सहित मंडल पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.