-शंकरसरैया में बिना लाइसेंस के नकली दवा बेचने की शिकायत पर मेडिकल टीम की हुई छापेमारी -छापेमारी टीम का नेतृत्व किया ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने  -ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर किया था शिकायत

-पीपराकोठी में दुकान में चोरी करते दो चोर रंगे हाथ धराये -दुकानदार ने दोनों को पकड़ किया पुलिस के हवाले -एक चिंतामनपुर व दूसरा पहाड़पुर का बताया गया -दोनों को भेजा गया जेल

Transcript Unavailable.

-चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपित धराया -गिरफ्तार बुलेट सिंह समेत विभिन्न मामलों में शामिल पांच बदमाशों हुए गिफ्तार। -गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार देसी पिस्तौल, नौ कारतूस व लूट के सेलफोन हुआ बरामद

-बेकाबू स्कूल बस ने सगे भाई-बहन को रौंदा, इलाज के दौरान दोनों हुई मौत। -राजेपुर थाना क्षेत्र के बखरी प्राथमिक विद्यालय के समीप की है घटना। -मृत बच्चे भुड़कुरवा पंचायत के बखरी गांव निवासी अरविंद कुमार यादव के पुत्र अनुराज कुमार 6 वर्ष व पुत्री अनु कुमारी 8 वर्ष बताए गए है।

-25 लाख के चरस के साथ दो धराये। -रामगढ़वा पुलिस ने सेमर चौक के समीप। गुरुवार को दोनों तस्करों को दबोचा। -तस्करों के पास से करीब पांच किलो चरस व छह सौ रुपये नगद हुआ बरामद।  

चरस तस्करी के मामले में एक नेपाली आरोपी को दस वर्ष की हुई सजा -एक लाख का उसे भरना होगा जुर्माना -चौदहवीं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत तिवारी ने की सुनवाई -19 मार्च 18 को रक्सौल स्टेशन ढाला के पास से 20 किलो चरस के साथ पकड़ा था एसएसबी ने

-हरसिद्धि के मुरारपुर स्थित बाशीरखा में डूबने से एक युवक की मौत। -कल से घर से गायब था युवक। -मृतक युवक हरपुर राय के साहेबजान -मिया का था पुत्र

-जिले में अलग अलग स्थानों पर डूबने से चार लोगों की हुई मौत  -कोटवा के बझिया काला के राजकुमार पासवान के पुत्र सत्यम कुमार -राजेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गोपीसिंह पंचायत अंतर्गत लहलादपुर गांव निवासी सियालाल साह की पुत्री चंदनी कुमारी -घोड़ासहन के निमुईया ग्राम का 10 वर्षीय बच्चा आयुष -पिपरा मधुछपरा के बिल्टू राम (25) की डूबने से हो गई मौत

Transcript Unavailable.