-सड़क दुर्घटना में रतनपुर के एक युवक की बेतिया में हुई मौत -दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल -मृतक स्व दिनेश राय का 18 वर्षीय पुत्र दीपू यादव व घायल योगेंद्र राय का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है
-एनएच पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, हुई मौत -मेहसी दामोदरपुर गांव के निकट कट पर की है घटना -मृतक युवक सुभाष कुमार पिता लालो प्रसाद ग्राम मेला बाजार थाना मधुबन का बताया गया -ज़िला पूर्वी चंपारण का रहने वाला बताया जाता है। -युवक जा रहा था ससुराल
-जिले में अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश तीन की हुई मौत -मृतक में पहाड़पुर में नौवाडीह पंचायत के दूधियावा सरेया गांव हरिशचंद्र पासवान की पुत्री प्रीति कुमारी -घोड़ासहनथाना क्षेत्र के बगही भेलवा पंचायत के सपहा के 53 वर्षीय जमादार राय -जितना थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव के कृष्णा राम है शामिल
-संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक धराया -फर्जी नागरिकता के आधार पर रह रहा था गया में -गिरफ्तार बांग्लादेशी रोनाल बरुआ नेपाल के रास्ते जाने वाला था कोरिया
पीपरा थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव के समीप से पुलिस ने दबोचा लुटेरों के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस, बाइक, पिकअप हुआ बरामद किसी बड़े घटना को देने वाले थे अंजाम
मोतिहारी। -घोड़ासहन में उत्पाद पुलिस पर हमला होमगार्ड जवान की मौत। -घोड़ासहन उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात था मृतक होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय। -झरोखर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस पर किया है हमला।
मोतिहारी -पीपराकोठी में बाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की मौत। -एनएच पर वाटगंज के समीप की है घटना। -वाटगंज का विश्वनाथ नाथ सहनी बताया गया है मृतक। -घटना में बाइक सवार भी हुआ जख्मी।
मोतीहारी। -मेहसी में स्कूटी सवार दो बहनों को ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर दोनो युवती की मौत। -मेहसी अमवा निवासी नरेश ठाकुर के दोनों बेटी 21 वर्षीय गूंजा और 18 वर्षीय प्रतिमा कुमारी बताई गई है मृतका। -स्कूटी के लेकर घर में यह कह कर निकली थी कि वह पीएनबी बैंक में जा रही है अपने अकाउंट का केवाईसी कराने।
हरसिद्धि के ओलहा मेहता टोला पंचायत के ओलहा मेहता टोला गांव में भूमि विवाद में जगन्नाथ सिंह (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो गोली जगन्नाथ के दाहिने जांघ के पास लगी। गंभीर हालत में इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी। गोलीबारी में दूसरे पक्ष के अवध किशोर सिंह के पैर में गोली लगी है।
एनएच पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप पटना से ढाका जा रही यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित आठ यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। बस के आगे का दाहिना चक्का अचानक फट गया। इस कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई और दूसरी लेन को पार कर कृषि कॉलेज की चहारदीवारी के समीप पलट गई।