हैदराबाद के महबूब नगर में सड़क हादसा में जख्मी बिन्देश्वरी राम 34 की इलाज के दौरान छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी। छतौनी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह के समीप मंगलवार की सुबह साइकिल सवार लक्ष्मण राउत को अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी। अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी। मृतक रुपडीह गांव का ही रहने वाला है।
रक्सौल बॉर्डर लाइन पर सघन छापेमारी करके नौ शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में रुपेश राम मझौलिया, प्रियरंजन कुमार पांडेय, गम्हरिया रक्सौल, रोहित कुमार मोतिहारी, बबलू कुमार सुगौली, जियाउल हक सुगौली, आदित्य कुमार हेनरी बाजार मोतिहारी, नेयाज मियां आदि है।
सावन माह के प्रथम सोमवारी को तेतरिया प्रखंड के पुनास लहलादपुर पंचायत के पुनास गांव के शंभू प्रसाद के18 वर्षीय पुत्र इंटर के छात्र सोनु कुमार जलाभिषेक करने के लिए बूढ़ी गंडक नदी के कटहां घाट पर जलबोझी करने गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। तलाश गोताखोर कर रहे हैं।
पिपरा बाजार निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र शिव कुमार (18) की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पिपरा थाना क्षेत्र के चाप गांव के समीप राजमार्ग 28 से जुड़े ग्रामीण सड़क से मंगलवार को पिपरा पुलिस ने युवक का शव बरामद किया। युवक का गला रेता हुआ था।
पीपराकोठी एनएच पर जीवधारा हाई स्कूल के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दोनों बाइकों पर सवार तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान मधुछपरा मलाही टोला निवासी टुन्ना सहनी के पुत्र 18 वर्षीय राजा सहनी के रूप में हुई।
पीपराकोठी एनएच पर चांदसरैया ओवर ब्रिज के समीप दुग्ध वैन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के करारिया गांव निवासी बीरेंद्र कुमार यादव का 25 वर्षीय पुत्र उद्देश्य कुमार यादव के रूप में हुई।
सब्जी उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए सभी प्राथमिक सब्जी सहकारी समितियों में कृषि यंत्र बैंक खुलेंगे। पैक्स की तर्ज पर सभी पीवीसीएस में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किए जायेंगे। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत कृषि यंत्र बैंक स्थापित को सरकार ने हरी झंडी दी है। यह योजना से पहली बार पीवीसीएस के लिए सरकार ने लांच की है। इस योजना से पीवीसीएस से जुड़े लघु किसान लाभान्वित होंगे।कृषि यंत्र बैंक के लिए मिलेंगे 15 लाख कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए समितियों को 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। इस योजना के तहत समितियों को 50 प्रतिशत अनुदान दिए जायेंगे। शेष 50 फीसदी राशि बैंक लोन के रूप में मिलेगा। कृषि यंत्र की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी अंकों में छूट मिलेगी। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटेट) की तर्ज पर विभिन्न वर्गों को पांच से 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलेगा। आयोग से 79 हजार 943 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि बीटेट में सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए 55 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 अंक को अर्हता माना गया है। अर्थात ये सभी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन के योग्य होंगे। अब यही सुविधा सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी लागू कर दी गई है।
सूबे के सभी निजी स्कूलों में अब प्री प्राइमरी (नर्सरी से कक्षा दो)की पढ़ाई होगी। इस बाबत सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की ओर से स्कूलों को पत्र लिखा गया है। बता दें कि राज्य में सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड के 10,876 निजी स्कूल हैं। इनमें 5476 स्कूलों में नर्सरी की पढ़ाई नहीं हो रही थी। अब यहां भी कक्षा एक की जगह नर्सरी से पढ़ाई शुरू होगी। मालूम हो कि प्राइमरी से पहले वाली कक्षाओं को प्ले स्कूल के नाम से संबोधित किया जाता था, लेकिन अब प्ले स्कूल और प्राइमरी दोनों को मिला दिया जाएगा। दोनों को मिलाकर प्री प्राइमरी (नर्सरी से कक्षा दो) नाम दिया गया है। सूबे में प्ले स्कूल का विकल्प आने वाले समय में समाप्त हो जाएगा। अभिभावकों को बच्चों का दाखिला प्ले स्कूल में नहीं बल्कि सीबीएसई या आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही करवाने का मौका मिलेगा। एलकेजी में तीन साल में दाखिला वर्ष 2024 से तमाम निजी स्कूलों की ओर से दाखिला के नियम में बदलाव किया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी स्कूलों को एलकेजी, यूकेजी के साथ कक्षा एक और दो को एक साथ रखना होगा। अब एलकेजी में दाखिला लेने को 31 मार्च 2024 को बच्चे की उम्र तीन से साढ़े तीन साल तक होगी। सभी स्कूलों की ओर से छह से आठ महीने कम किये जायेंगे।