पीपराकोठी के दक्षिण ढेकहा पंचायत स्थित बेला जगतिया महादलित गांव में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत झांसी की रानी व सावित्रीबाई फुले किशोरी समूहों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दी गई तथा महात्मा गांधी जी के 77 में शहादत दिवस पर संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बच्चों के मुख्य चार बाल अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को दी गई।