Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चिरैया में केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए मोटर वाहन की नई नियमावली को वापस करने की मांग को लेकर गुरुवार को चिरैया प्रखंड के ट्रक चालकों ने शांति चौक पर टायर जलाकर करीब दो घंटे तक ढाका -मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई स्कूली वाहन भी फंसी रही।

सीमाई शहर रक्सौल इन दिनों अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंसा है। शहर के हर चौक चौराहों व बाजारों का अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दोनों किनारे ठेला , फुटपाथी व शेडनुमा दुकान लगाया गया है। जिसके कारण रोज ब रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पूर्व में प्रशासन द्वारा शहर के प्रधान पथ सहित अन्य बाजारों एवम चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाये जाने के कारण बहुत हद तक इस पर विराम लग गया था। लेकिन आजकल उनका मनोबल और बढ़ गया है। किंतु प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

मोतिहारी शहर में जाम की समस्या वैसे तो अब आम बात बन गयी है। लेकिन सड़क यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी शहर स्थित रेलवे फाटकों (गुमटियों) पर हो रही है। इसमें भी सबसे अधिक जाम की स्थिति चांदमारी गुमटी संख्या 160 पर रह रही है। सड़क यात्री चांदमारी गुमटी पर घंटों लगने वाली जाम की समस्या से अजीज आ गए है। शहरी क्षेत्र की सभी रेल फाटकों पर लग रहा है जाम मोतिहारी शहरी क्षेत्र में अभी छह रेल फाटक (गुमटी) है। इसमे चार पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीएवी-कोटवा रोड स्थित भीतहां गुमटी संख्या 158 पर आरओबी निर्माण के लिए डायवर्सन का काम शुरू हो चुका है। डायवर्सन चालू हो जाने के बाद यहां भी सड़क संक्रिन हो जाएगी तथा ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। कचहरी गुमटी संख्या 159 पर आरओबी निर्माण कार्य प्रगति पर है। संभवत मार्च तक यह आरओबी चालू हो जाय।

कचहरी रेलवे गुमटी इन दिनों जाम का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां से ट्रेन के गुजरने के बाद घंटों जाम में लोग फंसे रह रहे हैं। गुमटी बंद होने पर राजा बाजार रोड महात्मा गांधी परिसदन से लेकर हवाईअड्डा चौक तक करीब दो किमी तक लंबा जाम लग जाता है। सबसे अधिक परेशानी स्नातक परीक्षा देने आनेवाले परीक्षार्थी, स्कूली बच्चों, कोर्ट स्टाफ को हो रही है। साथ ही आमलोगों का भी किमती समय बर्बाद हो रहा है। रेल गुमटी पर बन रहा आरओबी कचहरी गुमटी पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण कार्य 2023 के शुरुआत से चल रहा है। निर्माण कार्य 2024 तक पूर्ण होना है। निमार्ण कार्य को लेकर वहां ट्रैफिक रुट डायवर्ट किया गया है। इसके कारण वहां रेलवे गुमटी क्रॉस करने के लिए संकीर्ण मार्ग से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस जाम में फंसकर वाहन चालकों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है।

शहर के सभी चौक-चौराहे इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है। शहर का मुख्य चौराहा बलुआ चौक पर लगातार जाम लगने से आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आमलोगों को निजी वाहनों की पार्किंग का भी जगह पूर्ण रूप से अतिक्रमित हो चुका है। इसके कारण आमलोग सड़कों पर हीं अपनी दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ी कर देते हैं। बलुआ चौक से लेकर चांदमारी रोड़, राजाबाजार रोड़ संकीर्ण हो गया है। जाम में फंसने के कारण एंबुलेंस सहित स्कूली बसें भी रेंगती नजर आती है।

इन दिनों मोतिहारी शहर के कई मार्गों में भीषण जाम लग रहा है। शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, कचहरी गुमटी, छतौनी चौक पर अक्सर जाम मिलता है। लेकिन सबसे अधिक जाम की समस्या अस्पताल चौक पर हो रही है। जाम के कारण सदर अस्पताल सहित अस्पताल चौक पर स्थित निजी नर्सिंग में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को हो रही है। जाम के कारण मरीजों के जान पर भी खतरा बना रहता है। घंटों जाम में फंसने के कारण मरीज के परिजन भी परेशान रहते हैं। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की रहती है पार्किंग अस्पताल चौक पर सड़क के दोनों तरफ चार पहिया वाहन व बाइक खड़ी रहती है। अस्पताल चौक पर कई चिकित्सकों की कार भी सड़क किनारे लगी रहती है। इसके साथ हीं इलाज कराने आए मरीज के परिजन भी सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इसके कारण वहां की सड़के काफी संकिर्ण हो जाती है। सड़कों के संकिर्ण होने के कारण वाहनों का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ठेला, खोमचावाले सड़क किनारे करते हैं दुकानदारी सदर अस्पताल चौक पर सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में ठेला, खोमचा वाले अपनी दुकान लगाते हैं। फल, कपड़ा, सहित अन्य सामानों की बिक्री की जाती है। उनकी दुकानों पर भी हमेशा भीड़ लगी रहती है। दिनभर ठेला खोमचावाले एक जगह से दूसरे जगह अपनी चलंत दुकान को घुमाते रहते हैं। जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.