गर्मी की धमक के साथ शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से शहर में फॉगिंग नहीं की जा रही है। जिससे शहर वासियों की परेशानी बढ़ गयी है। नगर निगम के पास है दो फॉगिंग मशीन: मोतिहारी नगर निगम के पास दो फॉगिंग मशीन है। लेकिन इनका संचालन नहीं हो रहा। दोनों मशीनें कार्यालय की ही शोभा बढ़ा रही है। मच्छरों का बढ़ा प्रकोप: शहर में मच्छरों का प्रकोप अचानक बढ़ गया है। शाम होते ही लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की नियमित उड़ाही नहीं होने के कारण गंदे पानी का जमाव होने से मच्छरों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से तुरंत शहर में फॉगिंग कराने की मांग की है। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि जल्द ही वार्डवार रोस्टर के अनुसार फॉगिंग कराया जाएगा। ताकि शहरवासियों को मच्छर से निजात मिल सके।

सुगौली,पू च:--जब सारा शहर जागना शुरू करता है उसके पहले नगर पंचायत के सफाईकर्मी भरी सर्दी में सड़क,वार्डों में सफाई कर रहे होते हैं। गौरतलब हो कि नगर पंचायत में दास एंड कंपनी के देख-रेख में सफाई का काम चल रहा है। सुबह से सफाई कर्मी विभिन्न चौराहे और वार्डों में जाकर अपना काम करना शुरू कर देते हैं। घनघोर कुहासे और कनकनी भरी ठंड से जुझते हुए पूरी ईमानदारी से नगर के गली और सड़कों की साफ-सफाई करते हैं। जिससे नगर व सभी वार्ड साफ-सुथरा दिखाई दे। वहीं सफाई के दृष्टिकोण से मुख्य चौराहे स्टेशन परिसर व रोड़,देवान चौक,आजाद चौक,ताज बाबू चौक,थाना चौक,मुख्य बाजार सहित नगर के सभी वार्डों में कर्मी सफाई करते देखे जा सकते हैं। आप को बताते चले कि साफ-सफाई हमारे जीवन काल में कितना महत्व रखता है। नगर पंचायत के द्वारा यह अपील किया गया कि घर हो या दुकान की साफ-सफाई कर सुखे कचड़े को जहां-तहां नही फेंके।कचरे के डब्बे और घूम रहे वाहनों में हीं डाले। जिससे कचरा सही जगह पहुंके और हमारे आस-पास वातावरण शुद्ध रहे।सफाई में लगे सुपरवाइजर राकेश कुमार,राजकिशोर प्रसाद,सफाई कर्मी विशाल राऊत,मुन्ना राऊत,सुरेंद्र राऊत,विकी राम,विरेन्द्र राऊत, साधु राऊत,वाहन चालक परशुराम पासवान,तपसी पासवान सहित अन्य सफाई काम मे लगे है।

शहर के वार्ड नंबर 2 स्थित तुमड़िया टोला नया बस्ती मोहल्ले में सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है।नया बस्ती मोहल्ले में सड़क की सतह नीचे होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके कारण मोहल्लेवासियों सहित राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण कि नप प्रशासन द्वारा नाले की उड़ाही व सफाई के साथ जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जो नप प्रशासन के सफाई व्यवस्था के दावों का पोल खोलता नजर आ रहा है। लेकिन इसकी चिंता न तो नप प्रशासन को है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ही।

Transcript Unavailable.

3 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से जल्द होगा नाले का निर्माण। इस नाले के निर्माण से जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शहर के वार्ड नंबर 22 बाजार समिति रोड में जलजमाव से जूझ रहे निवासियों के लिए राहतभरी खबर है। मोहल्लेवासियों को जलजमाव से तत्काल राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने पहल की है। वहां जेसीबी की मदद से कच्चा नाला बनाया गया है। ताकि तत्काल लोगों को जलजमाव से राहत मिल सके। जिस पर नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने कदम उठाते हुए तत्काल लोगों को राहत दिलाने के लिए कच्चा नाला निर्माण का निर्देश दिया था। वहीं, यहां पक्का नाला निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी है। पिछले तीन दिनों से लगातार कच्चा नाला निर्माण में जुटा था निगम प्रशासन बाजार समिति रोड में पिछले तीन दिनों से कच्चा नाला निर्माण कार्य चल रहा था। स्थानीय वार्ड पार्षद एहतेशामुल हक व सिटी मैनेजर अमित सहाय की देखरेख में जेसीबी से कच्चा नाला का निर्माण किया गया। जिसका पानी स्टेशन रोड जाने वाले नाले में प्रवाहित होगा।

शहर का वार्ड नंबर 40 राजा बाजार पूर्वी गोपालपुर मोहल्ला। कुछ साल पहले तक इसकी गिनती आदर्श मोहल्ले के रूप में होती थी। लेकिन अब हालात बदल गये हैं। जगह-जगह सड़क पर भारी जलजमाव से मोहल्लेवासियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। बिना बरसात के ही सड़कों पर नाले के पानी का जमाव है। बरसात में तो घरों तक पानी फैल जाता है। पानी की निकासी नहीं होने से स्थिति गंभीर हो गयी है। अभी तक नगर निगम के द्वारा समाधान के लिए ठोस पहल नहीं की गयी है। लाखों रुपये खर्च कर घर के नींव को कराया है ऊंचा मोहल्ले में बारिश के समय लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है। इसे देखते हुए मोहल्ले के तीन लोगों ने लाखों खर्च कर अपने घरों के नींव को सड़क के लेवल से मशीन से ऊंचा कराया है। जिस कारण उन्हें अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ा है। स्थानीय गौरीशंकर प्रसाद बताते हैं कि घर के अंदर तक पानी प्रवेश कर जाता था। मजबूरन उन्हें पूरे मकान को मशीन से ऊंचा कर नये सिरे से बनवाना पड़ा। इसमें करीब 13 लाख की राशि खर्च करनी पड़ी। उनके अनुसार, मोहल्ले के दो अन्य लोगों ने भी अपने मकान को ऊंचा कराया है। जलजमाव के कारण होटलों में की शादी मोहल्ले में भारी जलजमाव के कारण होटलों में जाकर लोगों ने शादी समारोह आयोजित की है। स्थानीय विजय कुमार सिन्हा बताते हैं कि पानी सड़क पर जमा होने से बारात व सगे-संबंधियों को घर बुलाना संभव नहीं था। इस लिए अन्यत्र होटलों में ही शादी समारोह की व्यवस्था करनी पड़ी।

जल निकासी की व्यवस्था सही रहे इसके लिए की जा रही है नाले की सफाई।जल जमाव के कारण कई बीमारियों का खतरा तो होता ही है। इसके साथ ही लोगों को आवगमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए नाले की सफाई का काम किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतिहारी नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास के लिए करीब दस करोड़ रुपये की योजनाओं के क्रि यान्वयन को स्वीकृति प्रदान की गयी। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में जितने भी पूराने पब्लिक शौचालय हैं, उनको तोड़कर उनके स्थान पर डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी। मार्केट कांपलेक्स का होगा निर्माण शहर में नगर निगम के द्वारा मार्केट कांपलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी। पूर्व के बोर्ड में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता था। अब इसे मूर्त रूप देने की पहल होगी। कचरा डिस्पोजल प्लांट में लगेगा इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीनमहापौर प्रीति कुमारी के अनुसार शहर से निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए जमला स्थित कंपोस्ट एवं प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीन लगाकर कचरे का निस्तारण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये विभिन्न प्रकार के आधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद करने को स्वीकृति दी गयी।

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के सुगौली प्रखंड से अमरूल आलम मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि कचरा एकत्रित करने वाली वाहनों को बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।