शहर का वार्ड नंबर 40 राजा बाजार पूर्वी गोपालपुर मोहल्ला। कुछ साल पहले तक इसकी गिनती आदर्श मोहल्ले के रूप में होती थी। लेकिन अब हालात बदल गये हैं। जगह-जगह सड़क पर भारी जलजमाव से मोहल्लेवासियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। बिना बरसात के ही सड़कों पर नाले के पानी का जमाव है। बरसात में तो घरों तक पानी फैल जाता है। पानी की निकासी नहीं होने से स्थिति गंभीर हो गयी है। अभी तक नगर निगम के द्वारा समाधान के लिए ठोस पहल नहीं की गयी है। लाखों रुपये खर्च कर घर के नींव को कराया है ऊंचा मोहल्ले में बारिश के समय लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है। इसे देखते हुए मोहल्ले के तीन लोगों ने लाखों खर्च कर अपने घरों के नींव को सड़क के लेवल से मशीन से ऊंचा कराया है। जिस कारण उन्हें अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ा है। स्थानीय गौरीशंकर प्रसाद बताते हैं कि घर के अंदर तक पानी प्रवेश कर जाता था। मजबूरन उन्हें पूरे मकान को मशीन से ऊंचा कर नये सिरे से बनवाना पड़ा। इसमें करीब 13 लाख की राशि खर्च करनी पड़ी। उनके अनुसार, मोहल्ले के दो अन्य लोगों ने भी अपने मकान को ऊंचा कराया है। जलजमाव के कारण होटलों में की शादी मोहल्ले में भारी जलजमाव के कारण होटलों में जाकर लोगों ने शादी समारोह आयोजित की है। स्थानीय विजय कुमार सिन्हा बताते हैं कि पानी सड़क पर जमा होने से बारात व सगे-संबंधियों को घर बुलाना संभव नहीं था। इस लिए अन्यत्र होटलों में ही शादी समारोह की व्यवस्था करनी पड़ी।