मोतिहारी नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास के लिए करीब दस करोड़ रुपये की योजनाओं के क्रि यान्वयन को स्वीकृति प्रदान की गयी। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में जितने भी पूराने पब्लिक शौचालय हैं, उनको तोड़कर उनके स्थान पर डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी। मार्केट कांपलेक्स का होगा निर्माण शहर में नगर निगम के द्वारा मार्केट कांपलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी। पूर्व के बोर्ड में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता था। अब इसे मूर्त रूप देने की पहल होगी। कचरा डिस्पोजल प्लांट में लगेगा इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीनमहापौर प्रीति कुमारी के अनुसार शहर से निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए जमला स्थित कंपोस्ट एवं प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर इंश्यूलेटर व ट्रॉमेल मशीन लगाकर कचरे का निस्तारण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये विभिन्न प्रकार के आधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद करने को स्वीकृति दी गयी।