सुगौली,पू च:--जब सारा शहर जागना शुरू करता है उसके पहले नगर पंचायत के सफाईकर्मी भरी सर्दी में सड़क,वार्डों में सफाई कर रहे होते हैं। गौरतलब हो कि नगर पंचायत में दास एंड कंपनी के देख-रेख में सफाई का काम चल रहा है। सुबह से सफाई कर्मी विभिन्न चौराहे और वार्डों में जाकर अपना काम करना शुरू कर देते हैं। घनघोर कुहासे और कनकनी भरी ठंड से जुझते हुए पूरी ईमानदारी से नगर के गली और सड़कों की साफ-सफाई करते हैं। जिससे नगर व सभी वार्ड साफ-सुथरा दिखाई दे। वहीं सफाई के दृष्टिकोण से मुख्य चौराहे स्टेशन परिसर व रोड़,देवान चौक,आजाद चौक,ताज बाबू चौक,थाना चौक,मुख्य बाजार सहित नगर के सभी वार्डों में कर्मी सफाई करते देखे जा सकते हैं। आप को बताते चले कि साफ-सफाई हमारे जीवन काल में कितना महत्व रखता है। नगर पंचायत के द्वारा यह अपील किया गया कि घर हो या दुकान की साफ-सफाई कर सुखे कचड़े को जहां-तहां नही फेंके।कचरे के डब्बे और घूम रहे वाहनों में हीं डाले। जिससे कचरा सही जगह पहुंके और हमारे आस-पास वातावरण शुद्ध रहे।सफाई में लगे सुपरवाइजर राकेश कुमार,राजकिशोर प्रसाद,सफाई कर्मी विशाल राऊत,मुन्ना राऊत,सुरेंद्र राऊत,विकी राम,विरेन्द्र राऊत, साधु राऊत,वाहन चालक परशुराम पासवान,तपसी पासवान सहित अन्य सफाई काम मे लगे है।