शहर के वार्ड नंबर 22 बाजार समिति रोड में जलजमाव से जूझ रहे निवासियों के लिए राहतभरी खबर है। मोहल्लेवासियों को जलजमाव से तत्काल राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने पहल की है। वहां जेसीबी की मदद से कच्चा नाला बनाया गया है। ताकि तत्काल लोगों को जलजमाव से राहत मिल सके। जिस पर नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने कदम उठाते हुए तत्काल लोगों को राहत दिलाने के लिए कच्चा नाला निर्माण का निर्देश दिया था। वहीं, यहां पक्का नाला निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी है। पिछले तीन दिनों से लगातार कच्चा नाला निर्माण में जुटा था निगम प्रशासन बाजार समिति रोड में पिछले तीन दिनों से कच्चा नाला निर्माण कार्य चल रहा था। स्थानीय वार्ड पार्षद एहतेशामुल हक व सिटी मैनेजर अमित सहाय की देखरेख में जेसीबी से कच्चा नाला का निर्माण किया गया। जिसका पानी स्टेशन रोड जाने वाले नाले में प्रवाहित होगा।