समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागर में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएं। डीएम ने कहा कि ईवीएम मैनेजमेंट , भंडारण, सुरक्षा, सीलिंग, मतदान-मतगणना में ईवीएम का प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है।